जैसा कि आपलोगों को मालूम ही होगा कि WhatsApp से Payment कैसे करे ? इसकी सुचना WhatsApp ने बहुत पहले ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से लोगों को दे दी थी. लेकिन जब WhatsApp ने इस फीचर्स को लंच किया था तब इसका फीचर्स कुछ ही लोगों को मिला था जिसके कारण बहुत से लोग इस नए features का लाभ नहीं ले सका था.
जिसके कारण WhatsApp ने हाल ही में फिर से अपने WhatsApp Payment के features में अपडेट किया और इस अपडेट से जिन लोगों को इनका Features नही मिला था अब उन सभी लोगों को भी यह features मिल जाएगा.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें और व्हाट्सएप से पेमेंट करने का तरीका इन हिंदी तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए. ताकि इसके बारे में आपको पूरा जानकारी मिल सके.
आपको बताना चाहूँगा की व्हाट्सएप से Payment आप तभी कर पायेंगे जबकि आपके व्हाट्सएप में WhatAapp Payment का आप्शन enabled होगा. इस आप्शन को enable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को Google Play Store से Update करना पड़ेगा. उसके बाद आपको इसकी सेटअप कम्पलीट करना पड़ेगा आइये हम इन सभी स्टेप को जानते हैं.
Contents
- 1 व्हाट्सएप पेमेंट क्या है What is WhatsApp Payment Hindi – 2021
- 2 WhatsApp Payment को enable कैसे करे ?
- 3 WhatsApp Payment से जुडी कुछ जरुरी बातें
- 4 WhatsApp Payment कैसे Set Up करे ?
- 5 WhatsApp Payment में UPI PIN कैसे सेटअप करे ?
- 6 व्हाट्सएप्प पेमेंट कैसे करे ? WhatsApp से Payment करने का तरीका हिंदी
व्हाट्सएप पेमेंट क्या है What is WhatsApp Payment Hindi – 2021
whatsapp payment जो कि व्हाट्सएप के द्वारा शुरू की गई एक पेमेंट सर्विसेज है जो की (UPI )- United Payment Interface पर आधारित है. इस नए पेमेंट की शुरुआत NPCI – National Payment Corporation Of india के द्वारा की गई. आपको बता दूँ कि इस नए सर्विस का इस्तेमाल Android और IOS दोनों ही Platform वाले कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प की इस features से किसी भी व्यक्ति को पेमेंट करना उतना ही आसन है जितना की आप किसी से चैट करते हैं. अब आपको पता चल गया होगा की व्हाट्सएप्प क्या है ? आइये अब हम अगला प्रोसेस जानते हैं.
व्हाट्सएप्प से पेमेंट कैसे करे की विडियो को देखने के लिए नीचे Play करे
WhatsApp Payment को enable कैसे करे ?
जैसा कि आपको हमने पहले भी बताया की व्हाट्सएप्प से पेमेंट करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट में whatsapp payment के आप्शन को enable करना पड़ेगा. इसको enable करने का दो तरीका है :
- पहला तरीका – कि आप प्ले स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट कीजिये. इसके बाद अपने व्हाट्सएप्प को open कीजिये और 3 डॉट वाले आप्शन पर क्लिक करे अब right side में देख सकते हैं की Payments का आप्शन दिखाई दे रहा है. अगर Payments का आप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो दूसरा तरीका को आजमाए.
2. दूसरा तरीका – इस तरीका में आपको क्या करना है की अपने किसी फ्रेंड्स या रिश्तेदार के मोबाइल लेना है जिसमे पेमेंट्स का आप्शन इनेबल्ड है. उस मोबाइल से व्हाट्सएप्प को Open करे और Chat वाले section में जाकर अपना नंबर सर्च करके चैट वाले पर क्लिक करे.
अब चैट करने के लिए एक पेज खुल जायेगा. यहाँ चैट वाले विकल्प पर क्लिक करके चैट बार में से Payments के आप्शन को सेलेक्ट करे. जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे इसमें लिखा होगा Your Name needs a payments account और उसके ठीक नीचे में एक NOTIFY का आप्शन दिखेगा उसके उपर क्लिक करे.
अब आपके व्हाट्सएप एकाउंट में payments की रिक्वेस्ट चला गया है. अब अपने मोबाइल से व्हाट्सएप्प एकाउंट को open करे. अब जिस आदमी के नंबर से आपने payments का request किया है उसका चैट open करे.
नोट : अगर आपसे ये स्टेप फोलो नही हो रहा है तो आप हमारे व्हाट्सएप्प नंबर – 9955804673 पर हमें msg करे मैं आपको request कर दूंगा.
जैसा कि आप देख सकते हैं आपके चैट में एक Set Up का आप्शन दिखाई दे रहा है उसके उपर क्लिक करे. जैसे ही आप इसके उपर क्लिक करेंगे आपके व्हाट्सएप्प में भी पेमेंट का आप्शन enabled हो जायेगा. अब आप पहले वाले स्टेप्स के द्वारा 3 डॉट पर क्लिक करके आप्शन को देख सकते हैं.
तो इस तरह से आप दूसरा तरीका का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट में भी WhatsApp Payments का आप्शन Enabled करा सकते हैं.
WhatsApp Payment से जुडी कुछ जरुरी बातें
व्हाट्सएप्प पेमेंट का उपयोग करने से पहले आपको इसके कुछ जरुरी बातें जान लेना चाहिए ताकि आपको आगे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
- व्हाट्सएप्प पेमेंट्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई भी एक बैंक एकाउंट होना चाहिए.
- आपके बैंक एकाउंट से आपके मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- आपके WhatsApp Account उसी मोबाइल नंबर से बना होना चाहिए जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है.
- आपके बैंक में registerd Mobile Number वाले SIM CARD भी आपके फ़ोन में होना चाहिए.
- आपके सिम कार्ड में कम से कम 2 रूपये होना चाहिए क्योंकि जब आपका खाता वेरीफाई होता है उस वक्त एक OTP Send करने का चार्ज लगता है.
- अगर आप पहले से हीं कोई अन्य पेमेंट्स वाली एप्स जैसे कि PhonePe,Google pay और BHIM PAY आदि एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसमें UPI Pin Set Up करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप उसी पिन से इसको Access कर सकते हैं.
WhatsApp Payment कैसे Set Up करे ?
अभी तक में आपने अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट में पेमेंट के आप्शन को इनेबल करने का तरीका के बारे में जाना. आइये अब हम इसको सेट अप करने का तरीका को जानते हैं.
स्टेप -1.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल से WhatsApp एकाउंट को open करे और 3 डॉट वाले आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको right side में एक Payment का आप्शन दिखेगा उसके उपर क्लिक करे.
- यहाँ पर आपको + Add Payment Method का एक आप्शन दिखेगा उसके उपर आप क्लिक कर दीजिये.
स्टेप – 2
- Select your bank – अब यहाँ पर आपको सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी आपका जिस भी बैंक में अकाउंट खुला है उस बैंक को select करे.
- verify your phone number – अब यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करने के लिए बोला जा रहा है. simply आप VERIFY VIA SMS के उपर क्लिक कर दीजिये.
- इसके बाद आपको क्या करना है कि आपके बैंक एकाउंट में जो नंबर दिया हुआ है उन नंबर वाले SIM को Select करे. अब आपके स्क्रीन पर कुछ टाइम verifying.. का process चलेगा और verify हो जायेगा.
- अब आप देख सकते हैं कि आपके स्क्रीन पर Setup Complete का मेसेज show हो रहा है. अब आप DONE के उपर क्लिक कर दीजिये.
बधाई हो अब आपने पेमेंट सेटअप का process को सफलतापूर्वक पूरा कर लिए हैं. आइये अब हम अगले स्टेप्स के बारे में बात करते हैं. अब पेमेंट करने के लिए आपको एक और प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा. इस स्टेप्स में आपको UPI Pin सेटअप करना पड़ेगा.
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अगर आप पेमेंट्स करने के पहले से ही कोई भी अन्य एप्प जैसे – गूगल पे, फोन पे,पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको UPI Pin को सेटअप नहीं करना पड़ेगा. लेकिन अगर आप पहले से अन्य कोई पेमेंट्स वाले एप नही इस्तेमाल करते हैं तो आपको UPI सेटअप करना ही पड़ेगा. तो आइये इन स्टेप्स के बारे में जानते हैं.
WhatsApp Payment में UPI PIN कैसे सेटअप करे ?
जैसे ही आप इन सब प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपके स्क्रीन पर UPI को सेट करने का विकल्प आ जाता है जिसे हमें सेट करना होता है. UPI सेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे –
- फर्स्ट आप्शन में यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड यानी ATM के लास्ट 6 अंकों का नंबर डालना पड़ता है. सो आप अपने ATM पर उन नंबर को देखकर यहाँ डाल दीजिये.
- Expiry Date यहाँ पर आप अपने डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट डाले और Next के उपर क्लिक करिए.
- Set Up UPI PIN अब यहाँ पर आपको अपना UPI पिन सेटअप करने के लिए बोला जा रहा है आप फाइनली SSET UP UPI PIN के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये.
- ENTER OTP अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जो नंबर आपके बैंक एकाउंट से लिंक है. इस आप्शन में Automaticlly ही OTP टाइप हो जाता है आपको सिर्फ कुछ देर Wait करना है.
- SET UP UPI PIN अब यहाँ पर आपको आपसे UPI पिन सेटअप करने के लिए बोला जा रहा है सो आप अपने पसंद से कोई भी 4 अंको का पिन रख सकते हैं. पिन डालने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दीजिये.
- अब आपके स्क्रीन पर एक Message शो करेगा जिसमे आपको बता रहा है की आपका सफलतापूर्वक UPI पिन सेटअप हो गया है अब आप OK के उपर क्लिक कर दीजिये.
अब आप Finally पेमेंट की प्रोसेस पूरी कर चुके हैं आइये अब हम पेमेंट करना सीखते हैं.
व्हाट्सएप्प पेमेंट कैसे करे ? WhatsApp से Payment करने का तरीका हिंदी
अभी तक में आपने सभी स्टेप्स को पूरा कर चुके हैं आइये अब हम इन लास्ट स्टेप्स को भी पूरा करना सीखते है.
- सबसे पहले आप WhatsApp को Open कर लीजिये और जिन आदमी को आप पेमेंट्स करना चाहते हैं उस कांटेक्ट को सर्च करके उसपर क्लिक कर दीजिये.
- अब Attachment पर क्लिक करके इसमें से Payments वाले आप्शन के उपर क्लिक करिए.
- Enter Amount इस आप्शन में आपको पैसा डालने के लिए बोला जा रहा है. सो आप जितना भी पैसा भेजना चाहते हैं वो यहाँ पर डाल दीजिये और Next वाले icon के उपर क्लिक कर दीजिये.
- Enter UPI Pin अब यहाँ पर आपको आपके UPI पिन डालने के लिए बोला जा रहा है आप इसके उपर क्लिक कर दीजिये और अपना UPI PIN डाल दीजिये और सही वाले icon पर क्लिक कर दीजिये.
Congratullations अब आप देख सकते हैं की आपका जो पैसा है वो सफलतापूर्वक आपके फ्रेंड्स के व्हाट्सएप्प पर ट्रान्सफर हो चूका है.
अगर आप भी व्हाट्सएप्प से पैसा भेजना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैसा भेज सकते हैं. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट व्हाट्सएप्प से पेमेंट कैसे करे से सम्बन्धित किसी भी तरह का प्रश्न पूछना है तो आपके लिए नीचे का कमेंट बॉक्स हमेशा खुला हुआ है आप हमसे पूछ सकते हैं. हम आपके जवाब बहुत ही जल्द देने की कोशिश करेंगे.
लास्ट में आपसे बस एक request है की अगर आपको यह पोस्ट WhatsApp से payment करने का तरीका हिंदी अगर हेल्पफुल लगा तो आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प की मदद से इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिये. ताकि उसको भी इन नए जानकारी के बारे में पता चल सके. तो आज के पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं फिर किसी नए जानकारी के साथ तबतक के लिए नमस्कार.
जैसे के कुछ दिन पहले Whatsapp की नहीं policies के कारन काफी लोगो को problem हुई और काफी लोग इसके खिलाफ भी थे । तो क्या आपको लगता है की whatsapp से payment करना सुरक्षित होगा?
YES इससे पेमेंट करना पूरी तरह सुरक्षित है.