WhatsApp Download Kaise Kare How to Download WhatsApp in Hindi : हेलो मित्रों, कैसे हैं आपलोग ? जैसा कि हमने आपको अपनी पिछली लेख में बताया था कि Gb WhatsApp क्या है इसे डाउनलोड कैसे करे ? अगर आप इनके बारे में पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं। फ्रेंड्स, आज के इस Post में हम बात करेंगे कि व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करे, व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने का तरीका इन हिंदी ।
- Banned Whatsapp Number को फिर से Activate कैसे करे यहाँ जानिए
- Whatsapp Group क्या है होता है और Group कैसे बनाये
- WhatsApp को Update कैसे करे ? यहाँ जानिए Step by Step ..
Whatsapp हमारे भारत का ही नही बल्कि पूरे दुनियाँ की सबसे Best और Powerful सोशल मीडिया साइट है जिसका इस्तेमाल करके आप Free में Text Message,Photos, Document, Audio और Videos आदि Files को Share कर सकते हैं । इतना ही नही इनके अलावा भी कई सारे काम आप व्हाट्सएप्प एप्लिकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।
इसलिए वर्तमान समय में मैसेज आदि भेजने के लिए सबसे बढ़िया एप WhatsApp एप ही हैं, जो कि पूरे दुनियाँ में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप्प का उपयोग करना चाहते हैं तो इसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि WhatsApp download kaise kare, Whatsapp download karne ka tarika.
WhatsApp क्या है ? What is Whatsapp in Hindi ?
तो आइए सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि व्हाट्सएप्प क्या होता है ? उसके बाद इसे Download करने का तरीका सीखेंगे। व्हाट्सएप्प एक Social Networking साइट है जो आपको फ्री में ऑनलाइन टेक्स्ट सन्देश , वॉइस सन्देश, तस्वीर, वीडियो और अन्य फाइल्स आदि को साझा करने का सुविधा प्रदान करता है। आप व्हाट्सएप्प एप के जरिये कहीं और किसी भी देश के लोगों से फ्री Video Calling भी कर सकते हैं।
- Also Read gb whatsapp क्या है इसे Download कैसे करे 2019 New Version
- gb whatsapp को update कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Download करने का आसान तरीका ?
व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करना कोई कठिन बात नही है आप Whatsapp को दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं – एक Browser का इस्तेमाल करके और दूसरा Google play store का उपयोग करके कर सकते हैं। इसलिए यहाँ हम आपको उन दोनों तरीका बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप व्हाट्सएप्प को आसानी से अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े GB WhatsApp में Auto reply Message कैसे set करे
- व्हाट्सएप्प में Delete हुए Message को फिर से कैसे पढ़े ?
Whatsapp Download kaise kare ? व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने की विधि
आइए सबसे पहले हम browser के माध्यम से डाउनलोड करना सीखते हैं। browser से इसको download करने के लिए वैसे बहुत सारी वेबसाइट है तो इनमें से जो सबसे बढ़िया और Popular है उसके बारे में बात करते हैं।
Step 1.
सबसे पहले आप Apkpure के वेबसाइट पर जाए यह Android एप Download करने के लिये बेस्ट वेबसाइट है ➡ ( यहाँ क्लिक करे )
2.अब यहाँ आपको व्हाट्सएप्प को download करने के Option Open हो जाएगा आपको यहाँ पर Download apk के Option दिखेगा उसपर क्लिक करे।
3.अब आपके Mobile के सबसे नीचे Footer में एक Popup message show होगा जिसमे की आपको OK पर क्लिक कर देना है।
4. आप जैसे ही OK के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके Mobile में व्हाट्सएप्प डाउनलोड होना आरम्भ हो जाता है और 1-2 मिनट में पूरा हो जाता है।
5.अब आप अपने मोबाइल के Download Folder को Open करके इसे Install कर लीजिए ।
Direct WhatsApp को Download करने के लिए नीचे क्लिक करे
Google Play Store से Whatsapp को कैसे Download करे ?
- Step 1.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play St9ore को Open कर लीजिए और Search Bar में Whatsapp को लिखकर Search करे। - अब नीचे देख सकते हैं कि आपके मोबाइल के लिए व्हाट्सएप्प एप्लिकेशन आ चुका है। अब आप Install वाले Option पर click करे।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके Screen पर एक message show होगा आप ACCEPT वाले Option पर क्लिक कर दीजिए।
4.अब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा । कुछ समय के बाद यह अपने – आप Install हो जायेग।
5.अब आप Open के Option पर क्लिक करके इसे खोल सकते हैं और अपना Account बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप्प में एकाउंट बनाने की Process हम अगली पोस्ट जानेंगे।
हमारी हमेशा से कोशिश रहता है कि हमारे यूजरों को बेहतर से बेहतर जानकारी मिले ताकि उसको अन्य ब्लॉग की जरूरत नही पड़े। तो मित्रों आज का यह पोस्ट Whatsapp Download kaise kare, Whatsapp Download karne ka trika कैसा लगा आपलोगों को ? आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने परिजनों से share भी करे ताकि उसको भी इस विषय की जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपको व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे ? पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताये ताकि हम आपकी मदद कर सके। आप चाहे तो हमारे Facebook Page से भी जुड़कर मदद पा सकते हैं।
ये भी पढ़िए :