whatsapp banned problem solution 2021: क्या आप जानते हैं कि आपका व्हाट्सएप्प नंबर Banned क्यों हो रहा है ? मेरे ख्याल से शायद आप नही जानते होंगे तो चलिए कोई बात नही आज आप इस पोस्ट में इनके बारे में जान जाएंगे । फ्रेंड्स मैं कई दिनों से देख रहा हूँ कि बहुत से लोगों का WhatsApp number banned हो रहा है । इसमें से तो कई लोगों का Permanently ही Banned हो जा रहा है और कुछ का Temporary banned हो रहा है।
Friends अगर आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट नंबर Temporary Banned हो रहा है तो कोई ज्यादा दिक्कत की बात नही है क्योंकि आप हमारे द्वारा बताए हुए ट्रिक्स की मदद से बस 2 मिनट में अपने whatsapp number को Unbanned कर सकते हैं । लेकिन अगर आपका नंबर Permanently banned हो रहा है तो बहुत ही दिक्कत की बात है क्योंकि इससे आपका नंबर हमेशा-हमेशा के लिए बंद होने की चांस ज्यादा रहती है।
सो इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए । इसलिए दोस्तों मैं आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि WhatsApp Number banned kyu hota hai ? और इससे कैसे बचें ? साथ ही Apne WhatsApp number ko unbanned karne ka tarika के बारे में भी बताने वाला हूँ ।
- ये भी पढ़िए :
- Banned Whatsapp नंबर को Unbanned कैसे करे नया तरीका 2021
- Gb WhatsApp को Update कैसे करे A to Z जानकारी 2021
WhatsApp Banned क्यों होता है ?
♦ व्हाट्सएप्प बैन होने के कई सारे कारण हैं, जो की मैं नीचे आपसे साझा कर रहा हूँ आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ियेगा ।
1.Poilicy का उलंघन करना ।
इंटरनेट पर जितने भी Apps होते हैं उन सभी App का एक Policy बना होता है चाहे Whatsapp हो या फेसबुक या Twitter सभी App का अपना-अपना पालिसी बना होता है । इसी तरह WhatsApp का भी Policy बना हुआ है और जब भी कोई व्यक्ति इनके द्वारा बनाये हुए policy का उलंघन करते हैं तो वह उनके WhatsApp Account को Block यानी Banned कर देता है । इसलिए आपको सबसे पहले इसके policy को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
2.अश्लील फ़ोटो,वीडियो आदि साझा करना ।
व्हाट्सएप्प पर कभी भी अश्लील तस्वीरे, वीडियो, ऑडियो आदि किसी को भी साझा न करे इससे आपके नंबर बैन होने की संभावना रहती है ।
3.अनजान नंबर पर मैसेज करना ।
हमें कभी भी किसी अनजान व्यक्तियों के व्हाट्सएप्प नंबर पर मैसेज नही करना चाहिए । क्योंकि जब हम किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज करते हैं या उसे परेशान करते हैं तब वह हमारे नंबर को ब्लॉक कर देते हैं इससे व्हाट्सएप्प को पता चल जाता है कि लोग आपके नंबर को ब्लॉक कर रहा है। अगर आपके नंबर को लिमिट से ज्यादा बार ब्लॉक मिल जाते हैं तब आपका नंबर बैन हो जाता है।
3.एक ही मैसेज को Forword करके send करना।
कई बार ऐसा होता है कि आप एक ही मैसेज को बार-बार कई सारे लोगों को send करते हैं ऐसा बिल्कुल भी न करे इससे आपका नंबर banned हो सकता है।
4.आपके नंबर पर रिपोर्ट मिलना।
जब आपके नंबर को बहुत सारे रिपोर्ट मिलने लगते हैं तब WhatsApp आपके Number को unbanned कर देता है क्योंकि Report से यह साबित होता है कि आपने कुछ गलत किया है जिससे लोग आपके नंबर को रिपोर्ट कर रहा है।
5.Group नियम के खिलाफ पोस्ट करना।
जब भी आप कोई व्हाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करे तो उस ग्रुप के बनाये हुए नियम के अनुसार ही उसमे पोस्ट करे । अगर आप ग्रुप नियम के खिलाफ कोई पोस्ट,फ़ोटो,वीडियो आदि साझा करते हैं तो इससे आपके नंबर को रिपोर्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। रिपोर्ट मिलना चालू हुआ तो आपका नंबर भी बैन होना शुरू हो जाएगा ।
6.ज्यादा ग्रुप जॉइन न करे।
हमेशा ये कोशिश करे कि आप अपने काम में आने वाले ही ग्रुप को जॉइन करे और कम से कम ग्रुप को जॉइन करे । ज्यादा से ज्यादा बिना काम वाले ग्रुप जॉइन करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
7.Use Third Party Apps :
आपके व्हाट्सएप्प banned होने के कारण में से एक यह भी कारण हो सकता है कि आप Third Party के App का इस्तेमाल कर रहे हैं । Third party App उस App को कहते हैं जो कि WhatsApp की तरह ही होता है लेकिन, व्हाट्सएप्प का ऑफिसियल एप्प नही होता है। जैसे –Gb WhatsApp , FM WhatsApp,WhatsApp Plus, Oyo WhatsApp, OG Whatsapp आदि ।
अब आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp unbanned kyu hota hai. अगर आपका व्हाट्सएप्प Unbanned हो भी चुका है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है नीचे तरीका बता रहा हूँ उसे अच्छी तरह से पढ़कर स्टेप को फॉलो कीजिये।
- जरुरी जानकारी :
- WhatsApp Download कैसे करे, व्हाट्सएप्प डाऊनलोड करने का आसान तरीका 2021
- Whatsapp Group क्या होता है और Group Join कैसे करते हैं
WhatsApp Unbanned Kaise Kare 2021
■ अपने व्हाट्सएप्प नंबर को Unbanned करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करे ।
Step 1.अपने Mobile से Gmail Account को Open कर लीजिए और Plus + वाले Icon पर क्लिक करे।
■ अब आप देख सकते हैं की आपके सामने ईमेल सेंड करने के लिए एक पेज खुला है ।
1 → To : इस Option में यह Email Address ➡ [email protected] डाले ।
2 → Subject : यहाँ पर आप ‘Banned WhatsApp Problem‘ लिखे ।
3 → Compose email : इस Option में आप अपने Problem को लिखिए for example – Hi Sir, My whatsapp number (+91123456789 यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे ) has been banned. please check & solve my problem. Thanks !
4 – अब Send वाले Icon विकल्प पर क्लिक करके ईमेल को सेंड कर दीजिए ।
अब आपका ईमेल व्हाट्सएप्प के टीम तक पहुंच जाएगा और चेक करके आपके व्हाट्सएप्प नंबर को Unbanned कर देगा। इस प्रोसेस में 2-3 दिन लग सकता है या इससे भी ज्यादा 7 दिनों तक लग सकता है वैसे मेरा 2 घण्टे के अंदर ही हो गया था।
- उपयोगी टिप्स :
- New Version Gb WhatsApp 2020 Download कैसे करे
- GB WhatsApp में Auto reply Message कैसे set करे Best तरीका
पूरी लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया हमें विश्वास है कि आज का यह जानकारी Whatsapp banned kyu hota hai बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह जानकारी कीमती लगा तो थोड़ा सा समय निकालकर इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर भी फैला दीजिये आपकी तरह किसी अन्य लोगों की भी हेल्प हो जाएगी।
हमारे लेख व्हाट्सएप्प बैन क्यों होता है से सम्बंधित अपने विचार या सवाल को नीचे कमेंट में जरूर लिखिए । तो मिलते हैं किसी और नुए जानकारी के साथ तबतक के लिए जय हिंद 🇮🇳