Hello friends , क्या आप जानते हैं की पेटीएम पोस्टपेड क्या है what is paytm postpaid in hindi? और paytm postpaid कैसे use करे ? शायद आप इसके बारे में नही जानते होंगे इसलिए तो आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में बात करने जा रहे हैं । फ़्रेंड्स, Paytm INDIA की सबसे Best और Popular ecomerce company से एक है । शायद इससे अच्छा और कोई नही होगा। क्योंकि यह अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर Service प्रदान करने के लिए अपने फीचर में विभिन्न प्रकार के features को update करते रहते हैं।
हाल ही में Paytm ने अपने User के लिए एक नई Features को Lunch किये हैं जिसका नाम है Paytm Postpaid हालांकि, इसके बारे में बहुत से paytm यूजरों को मालूम नही है । अगर आप भीसोच रहे हैं कि आखिर paytm postpaid क्या है कैसे use करे ? तो आप हमारे इस Post को पूरा जरूर पढ़िये इस post में इससे जुड़ी सभी जानकारी को step by step बताये हैं।
Contents
- 1 What is paytm postpaid in hindi
- 2 पेटीएम पोस्टपेड क्या है what is paytm postpaid in hindi
- 3 पेटीएम पोस्टपेड के उद्देश्य क्या हैं ?
- 4 Paytm Postpaid इस्तेमाल करने के फायदे
- 5 Paytm Postpaid कैसे Use करे ? How to ue Paytm Postpaid
- 6 Paytm Postpaid Offers कैसे Activate करे ?
- 7 Paytm postpaid terms and conditions
- 8 पेटीएम पोस्टपेड use करने के लिए योग्यता
- 9 पेटीएम पोस्टपेड लेट फीस ब्याज दर लिस्ट
What is paytm postpaid in hindi
कई बार ऐसा होता है की हमे कोई shopping करना या कोइ अन्य Payments करना होता है और हमारे पास पैसे उपलब्ध नही होते हैं जिसके कारण हम अपना काम नही कर पाते हैं। लेकिन, अब आप बिना पैसों के भी paytm postpaid के द्वारा कोई भी मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल, आदि पेमेंट्स या खरीदारी कर वो भी आसानी से कर सकते हैं।
- ये भी पढ़ें Paytm क्या है इससे payment कैसे करते हैं पूरी जानकारी पढ़े
- Google pay क्या है Free में करे अब Money transfer
पेटीएम पोस्टपेड क्या है what is paytm postpaid in hindi
Paytm Postpaid ‘पेटीएम‘ के द्वारा लंच किया गया एक New Wallet है । यह वॉलेट आपको मुफ्त में कंपनी के तरफ से दिया जाता है। यह वॉलेट पूरी तरह से आपके Paytm Wallet की तरह होता है । आप जब चाहे इसका उपयोग करके Mobile, DTH Recharge Bill payments, Shopping इत्यादि काम कर सकते हैं।
इस वॉलेट पर पूरी तरह पेटीएम कंपनी के अधिकार है। वह जब चाहे इसे आपके एकाउंट से बंद भी कर सकती है या इसे आपके लिए रख भी सकती है। पेटीएम ने इस नई service की शुरुआत वर्ष 2018 के अंत मे किया था । एक खास बात आपको बताना चाहूंगा की इसपर ICICI Bank और Company वाले मिलकर काम कर रही है।
- Also read Paynearby रिटेलर बनिये और अभी अपना CSP बैंक खोल Free में !
- Phonepe क्या है इससे बैंकिंग के सभी काम करे मोबाइल से
पेटीएम पोस्टपेड के उद्देश्य क्या हैं ?
पेटीएम पोस्टपेड के इस नई service को लागू करने के मुख्य उद्देश्य यही है कि उनके जितने भी पेटीएम यूजर हैं वो बिना पैसों के भी इसके सभी services का तत्कालीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि उसका मानना है की उसके बहुत से ऐसे Customers हैं जिसको की कोई Emergency पड़ गया लेकिन, उसके पास उस समय पैसे उपलब्ध नही हैं ऐसे में वह अपना काम ठीक समय पर नही कर पाते हैं।
इसलिए वह अब इस नई feature के use करके बिना पैसों के भी कोई भी खरीदारी या अन्य सम्बंधित payments कर सकता है । साथ ही जब उसके पास पैसे होंगे वह उस खर्च किये हुए पैसों के बिल भुगतान कर सकते हैं ।
Please Video Watch
Paytm Postpaid इस्तेमाल करने के फायदे
वैसे अगर इसके फायदे के बारे में देखा जाए तो इससे बहुत से लोगों को फायदा होने वाला है। यहाँ नीचे हम इसके फायदे के बारे में बात करते हैं :
- आप इस वॉलेट के इस्तेमाल करके ऑनलाइन अपने Mobile और DTH के Recharge और आदि काम कर सकते हैं ।
- आप बिना पैसों के भी किसी प्रकार के सामानों इत्यादि को खरीद सकते हैं।
- इस wallet के इस्तेमाल और लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजात और degree को आवश्यकता नही पड़ेगी।
- अगर आप खर्च किये पैसों को समय-सीमा के अनुकूल जमा कर देते हैं तो आपको इसके कोई ब्याज/intrest देने की आवश्यकता नही पड़ेगी ।
- इससे लोग अपने जरूरत की चीजों को पूरा करने हेतु ऑनलाइन ही अपने काम कर लेंगे और समय की भी बचत हो जाएगी।
- इन wallet के पैसों से आप ऑनलाइन बस टिकट,रेल के टिकट और फ्लाइट आदि के टिकट बुक आसानी से कर पाएंगे ।
- इसका उपयोग आप कही भी और कभी भी अपने मोबाइल के माध्यम से सकते हैं।
- इस नई service के लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी तरह के फीस आदि की जरूरत नही होती है । सिर्फ आपको इसके द्वारा बनाये गए नियम और शर्तें को पालन करना पड़ता है।
- आप इस wallet के खर्च किये हुए बकाया रकम के भुगतान डेबिट कार्ड(ATM) और Bank Account और Credit card के इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Paytm Postpaid कैसे Use करे ? How to ue Paytm Postpaid
अब बात आती है की पीटीएम पोस्टपेड इस्तेमाल कैसे करते हैं ? आपको बता दूं कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसका इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिन लोगों के पहले से ही paytm Account बना हुआ है।
अगर आपके अभी तक इसमें Account नही बना है तो इस पोस्ट को पढें और अपना Account बना लीजिए । Paytm क्या है paytm में Account कैसे बनाते हैं ?
कोई भी व्यक्ति भी इस नई फीचर्स के लाभ तभी प्राप्त कर पाएंगे जब तक कि वह इन offers को अपने account में Active नही कर लेते हैं।
एक महत्वपूर्ण बात आपको बताना चाहूँगा को फिलहाल यह service सभी यूजर के लिए उपलब्ध नही है।फिलहाल अभी यह कुछ चुनिंदा यूजरों के लिए उपलब्ध है। यह फायदा सभी को मिले इसके लिए अभी इस पर काम शुरू है।
पेटीएम पोस्टपेड के इस्तेमाल कर रहे सभी यूजरों के वॉलेट में अलग-अलग रकम दिए जाते हैं। यह रकम उनके क्रेडिट स्कोर को देखकर दिया जाता है। यह सभी यूजरों को न्यूनतम 30000 से लेकर 20000 तक का रकम उसके वॉलेट में देता है।
- ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोर्स कैसे करे यहाँ पढिये
- कौशल युवा प्रोग्राम में कोर्स और आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी
Paytm Postpaid Offers कैसे Activate करे ?
इस Offers को activate/enable करने के लिए सभी proccess मै नीचे step by step बता रहा हूँ ताकि आपको किसी भी तरह के परेशानी न हो जो कि निम्नलिखित हैं :
- सबसे पहले आप paytm.com की वेबसाइट पर visit करे वेेेबसाइट पर जाने के लिये (यहाँ क्लिक करे )
- अब आपको अपने Mobile Number और Passwerd के साथ Log in करना है ।
- First option में अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज करे ।
- Second option में अपना passwerd दर्ज करे और log in पर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आपके registerd मोबाइल पर OTP मैसेज जाएगा उसे type करके submit कर दीजिये ।
- अब आपके पेटीएम एकाउंट खुल चुके हैं आप menu bar वाले option के ऊपर click करे ।
- अब आप देख सकते हैं कि आपके सामने बहुत से option open हो गया होगा । आप profile वाले section वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब scroll करके सबसे नीचे जाए और paytm postpaid के इस option पर बटन दबाये ।
- आपको अब एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे Activate my Paytm postpaid लिखा होगा उसपर क्लिक कर दीजिये ।
- अब फिर Start shoaping now के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
अब आपके account में offers activate हो चुका है । अब यहाँ से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । तो friends आपने देखा कि किस तरह से इसको activate किया जाता है।
Paytm postpaid terms and conditions
आपको बताना चाहूंगा कि इसके features के कुछ terms and conditions भी हैं, जिनको समझना आपके लिए बहुत जरूरी है । तभी आप इसके सही उपयोग कर पाएंगे और इसके द्वारा प्रदान किये हुए फायदे को बेहतर से बेहतर लाभ उठा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं :
- इस wallet में पैसे लोगों के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से दिए जाते हैं।
- आप इनका उपयोग paytm के सभी product के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस wallet के खर्च किये हुए पैसे आपको अगले महीने के 7 तारीख तक में pay करना पड़ेगा।
- अगर आप इन खर्च किये हुए पैसों को समय के अनुसार जमा/pay नही करते हैं, तो आपको इसके द्वारा बनाये गए नियम के अनुसार ब्याज देना पड़ेगा ।
- अगर आप इसके द्वारा दिये गए रुपये को खर्च करके 45 दिन तक मे जमा नही करते तो आपका Account automatic block कर दिया जाएगा ।
- block किये हुए account को फिर से enable करने के लिए आपको पैसे जमा करना पड़ेगा। जब आप पैसे जमा कर देते हैं तो आपका account automatically enable हो जाएगा।
- आप इन पैसों को अपने bank account और debit card के use करके pay कर सकते हैं।
तो ये सभी कुछ terms and condition हैं। जो ऊपर मैंने ऊपर आपको विस्तार से बताया हूँ।
पेटीएम पोस्टपेड use करने के लिए योग्यता
किसी भी product या service का लाभ उठाने के लिए उसके नियम के अनुसार योग्यता निर्धारित करते हैं । इसी तरह इस फ़ीचर्स के लाभ लेने के लिए भी योग्यता निर्धारित किया गया है । तो चलिये इसके eligibility के बारे में बात करते हैं।
- Paytm postpaid के फायदे उठाने के लिए आपके पास paytm में एकाउंट बना होना चाहिए।
- आपके उम्र 18 years या उससे आगे होना चाहिए ।
- हालांकि यह features सभी user के लिए इस समय उपलब्ध नही है फिलहाल इसका उपयोग कुछ चुनिंदा लोग ही कर रहे हैं ।
- आपके paytm account में kyc के process full होनी चाहिए ।
- इसके लाभ लेने के लिए कोई भी सरकारी या प्राइवेट कागजात की जरूरत नही होती है।
- आपको इसके द्वारा बनाये गए terms & condition को स्वीकार करना पड़ेगा।
पेटीएम पोस्टपेड लेट फीस ब्याज दर लिस्ट
अगर आप paytm postpaid wallet के खर्च किये हुए पैसों को जमा कर देने में देरी करते हैं, तो आपको इसके बनाये गए ब्याज दर नियम के हिसाब से आपको ब्याज भी pay करना पड़ सकता है जिसका लिस्ट मैं नीचे share करने जा रहा हूँ। जो कि निम्नलिखित है :-
[table “3” not found /]Finally word’s of Paytm Postpaid in Hindi मुझे उम्मीद है कि आज के यह पोस्ट पेटीएम पोस्टपेड क्या है what is paytm postpaid in hindi ? के बारे में मैंने सभी जानकारी को step by step बताने की कोशिश किया शायद अब आपको इसके बारे में पूरी details से पता चल गया होगा । अगर friends, आपको हमारी यह Post paytm postpaid कैसे use करे ? पसन्द आये तो, इसे अपने फ्रेंड्स से शेयर जरूर करे ।
साथ ही अगर आपको paytm postpaid in hindi से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment करके जरूर बताएं धन्यवाद ! Have a nice day 👌😊