- Your Name : यहाँ अपने ग्राहकों के पूरा नाम डाले जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं ।
- Address : यहाँ उन व्यक्ति के Adress डाले ।
- State : इस Option में अपने ग्राहकों के राज्य के नाम को select करिये ।
- City : यहाँ पर अपने Distric यानी शहर का नाम select करे ।
- Pin Code: इस Option में आपको अपने जिले के पिन कोड को दर्ज करे ।
- अब simply Next के Option पर क्लिक कर दीजिए ।
Step 3
अब आपके उस Mobile Number पर एक OTP गया होगा जो नंबर आपने First Option में दर्ज किया था । उसे यहाँ दर्ज करे और Verify के उपर क्लिक कर दीजिये ।
Step 4
Confirm payee Details >>अब आपको यहाँ customers के Bank Account के Details Fill करना पड़ेगा ।
- Account Number यहाँ अपने Customers के Bank Account Number दर्ज करे ।
- Confirm Account Number इसमे भी वही same खाता नंबर दर्ज करे ।
- Name of Account Holder यहाँ पर खाताधारकों के पूरा नाम दर्ज करे ।
- Bank Name इस Option में Bank का Name Select करे Example के लिए SBI, BOI,CBI जो है उसे select करे ।
- IFSC Code यहाँ पर आप अपने Bank Branch के IFSC Code type करे ।
- अब फिर Next ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
Step 5
अब फिर एक बार आपके उसी मोबाइल नंबर पर 6 अंको के OTP गया होगा । वो आप OTP वाले Option में दर्ज करे और Next पर click कर दीजिये ।
जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है । जिसमे आपको पैसे भेजने के जानकारी भरने के लिए कहा जाता है ।
Step 6
- Enter Ammount यहाँ अपना पैसे दर्ज करे जितना पैसे आप भेजना चाहते हैं वो लिखे ।
- अब आपको नीचे दो Option दिखाई देगा एक FAST IMPS और SLOW NEFT का आप FAST IMPS पर क्लिक कर दीजिए।
- अब TRANSFER के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आपके screen पर एक Conformation Message show होगा जिसमें आपको Confirm पर click कर देना है ।
Congratulation ! 👍 अब आपका Money Transfer Successfully हो चुका है। आपने जो पैसे किसी customers के bank में transfer किये हैं, वो सफलतापूर्वक पहुँच चुका है।
तो Friends, देखा न आपने की paynearby के द्वारा किसी भी customers के Bank में पैसे भेजना कितना आसान था ।
अगर आप भी बैंकिंग से जुड़ी सभी काम करने हेतु csp लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए Best हैं क्योंकि यह आपको कम पैसे में सभी सुविधाएं मिल जाती है ।
So, Friends उम्मीद करता हूँ कि आज के ये Article paynearby से money transfer कैसे करे ? और How to money transfer with paynaerby in hindi? कैसा लगा ? आप हमें comment करके जरूूूर बताये ताकि हम आपके लिए और भी जानकारी लेकर आपसे share कर सकूं ।
अगर आपको paynearby से जुड़ी यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने paynearby के Retailer friends से भी social media के द्वारा share करे ।साथ ही अगर आपका कोई भी सवाल है तो comment करे । धन्यवाद Happy Working 😊👌👍 😉