Online Paisa Kamane Ki Website – क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इंटरनेट पर बढ़िया website की लिस्ट खोज रहे हैं ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं यहाँ हम आपको इंटरनेट से पैसा कमाने की 10 बढ़िया website के बारे में बताऊंगा जो की आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा .
फ्रेंड्स आपको मालूम ही होगा की आज के इस युग में हर चीज दिन प्रतिदिन ऑनलाइन होता जा रहा है. शायद ही कुछ काम बचा होगा जो की ऑनलाइन नही हुआ होगा. यहाँ तक की खाना खाने से लेकर पहनने तक की चीजें भी ऑनलाइन हो चुकी है. इसी तरह आज के इस युग में पैसे कमाने के कई सारे साधन भी ऑनलाइन हो चुके हैं. अगर आपको अभी तक मालुम नही है की ऑनलाइन भी पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप बिलकुल पीछें हैं. क्योंकि आज दुनियां में सैकड़ों ही नहीं बल्कि लाखों लोग हैं जो ऑनलाइन लाखों के महीना कमा रहे हैं.
इसलिए दोस्तों आज हम आपलोगों को इस आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने की 10 बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप घर बैठे हीं online काम करके लाखों का महिना कमा सकते हैं. इससे पहले मैं आपको एक important चीजें बताना चाहूँगा की दोस्तों जिस तरह लागातार इंटरनेट के यूजर बढ़ते जा रहे हैं उसी तरह दिन प्रतिदिन फेक यानी गलत वेबसाइट भी इंटरनेट पर बढती जा रही है. ऐसे में कई सारे जो की नए लोग होते हैं वह फेक वेबसाइट के शिकार हो जाते हैं और वह ऑनलाइन पैसे कमाने के बजाय गवां हीं देते हैं.
इसलिए आप जब भी इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सोच रहे हो तो उससे पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच-परख ले और तभी उसमे ज्वाइन हो. इसलिए दोस्तों हम जब भी यूजर को कोई जानकारी देता हूँ तो इससे पहले मैं खुद उस पर रिसर्च कर लेता हूँ फिर आपलोगों से शेयर करता हूँ.
इसलिए दोस्तों आज मैं जिन वेबसाइट के बारे में आपको बताने जा रह हूँ वह पूरी तरह से सिक्योर और
Trusted है. तो बिना अपना समय गवाएं आइये हम अपने टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं की वह कौन सी Online paisa kamane ki Website है जहाँ से आप लाखों महीना कमा सकते हैं.
- ये भी पढ़े : Link Shortner वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए 2021 में
- Rozbuzz Mobile एप्स से पैसा कमाने का आसन तरीका हिंदी में
Contents
ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट लिस्ट – 2021
YouTube Website | Click Here |
Blogger Website | Click Here |
Amazon Affilate Website | Click Here |
Fiverr Website | Click Here |
SutterStock Website | Click Here |
ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट की videos देखने केलिए नीचे videos को प्ले करे.
Online Paisa Kamane ki 10 Best Website 2021
YouTube
आप में से लगभग सभी आदमी Youtube का नाम तो सूना ही होगा की यह क्या है ? यह मुझे बताने की जरुरत नही है फिर भी यहाँ पर मैं आपको शोर्ट में बता देता हूँ की YouTube एक विडियो Platform हैजहाँ अपना एक चैनल बनाना होगा. आप इस पर फ्री में अपना चैनल एक चैनल creat कर सकते हैं इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े – Youtube पर चैनल कैसे बनाये पूरी जानकारी. जब आप अपना चैनल बना लेते हैं फिर आपको इसपर विडियो बनाकर अपलोड करना होता है. विडियो आप किसी भी category से रिलेटेड बनाकर अपलोड कर सकते हैं. youtube केटेगरी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप youtube पर जाकर देख सकते हैं की किन-किन केटेगरी से related इस पर विडियो लोग डालते हैं और फिर आपको जो केटेगरी अच्छा लगे, उस टॉपिक के उपर विडियो बनाना शुरू करे.
अब जब आप विडियो बनाकर अपने चैनल पर डालने लगेंगे और व्यूज आने लगेंगे तब आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी. आपकी कमाई कितनी होगी उसके लिए आपको ही तय करना होगा की लोग किस प्रकार के videos को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और फिर उसके उपर विडियो डालते जायेंगे और आपकी कमाई ज्यादा होती जाएगी. आप इससे अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं जिसका कोई लिमिट नही है.
यहाँ नीचे Youtube से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसे फॉलो कीजिये –
- सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना लीजिये जो की बिलकुल free है. अभी अपना चैनल बनाने के लिए – ( यहाँ क्लिक करे )
- अब आप अपने रूचि के अनुसार कोई एक टॉपिक को सेलेक्ट करें, फिर उस टॉपिक के उपर विडियो बनाकर कर अपने चैनल पर डाले.
- अब जैसे-जैसे आप अपने चैनल पर विडियो डालते जायेंगे और लोग आपके विडियो को देखना शुरू कर देंगे तब आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी.
- आपके चैनल पर जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
- आपके विडियो के द्वारा कमाई हुई पैसे जब $100 डॉलर यानी इंडियन rupees = 7000 हो जायेंगे तब आपको YouTube आपके सीधे बैंक अकाउंट में भेज देगा.
Blogger
इन्टरनेट से पैसे कमाने वाले वेबसाइट में से एक पोपुलर वेबसाइट यह भी है जिसका नाम है – Blogger.Com दोस्तों अगर हम इस वेबसाइट की बात करे तो इससे बहुत सारे लोग जो की लाखों का महीना कमा रहे हैं और आप भी इससे लाखों रूपये easily earn कर सकते हैं. सबसे पहले तो हम इसके बारे में जान लेते हैं की Blogger.com क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है ?
Blogger एक गूगल का ही free service है. blogger एक ऐसी platform है जो लोगों को free में खुद का वेबसाइट बनाने का ऑफर करती है और उनसे पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करती है. आप इस platform पर खुद की free में वेबसाइट बनाकर उसपर अपने विचार, लेख, फोटो, ऑडियो, वीडियोज और फाइल्स आदि पूरी दुनियां तक साझा कर सकते हैं.
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की इससे पैसा कमाना है कैसे ? आइये जानते हैं –
- सबसे पहले आप blogger पर जाकर अपने ईमेल आईडी का प्रयोग करके एक free वेबसाइट बना लीजिये. अभी बनाने के लिए – (यहाँ क्लिक करे )
- अब क्या करना है कि आपको किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करना है, आप उस टॉपिक को ही सेलेक्ट करे जिसमे आपको रूचि या उस विषय में अनुभव हो. आप उदहारण के लिए – इंटरनेट, टेक्नोलॉजी , ब्यूटी, हेल्थ, न्यूज़ & अपडेट्स, एंटरटेनमेंट, कुकिंग आदि में से किसी भी विषय को चुन सकते हैं.
- अब उस टॉपिक पर पोस्ट लिखना आरम्भ कीजिये जिस टॉपिक को आपने सेलेक्ट किया है. जब आप इसपर कई सारे लेख प्रकाशित करने लगेंगे और लोग आपके लेख यानी पोस्ट को पढने लगेंगे तब आप इससे पैसे कमाने के लिए लायक हो जायेंगे.
- आप यहाँ से महिना में लाखों रुपया कमा सकते हैं. आपको बस कुछ दिनों तक धैर्य बनाए रखना है जबतक कि आपके लेख को लोग पढना शुरू न कर दे,
तो देर किस बात की आज ही अपना एक free ब्लॉग बनाइये और काम करना स्टार्ट कीजिये. ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है उसकी स्टेप जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए – एक free ब्लॉग/वेबसाइट बनाने का आसन तरीका
Amazon Affilate Program
आप में से लगभग सभी लोग होंगे जो की Amazon का नाम सूना होगा क्यूंकि amazon एक शोपिंग की बेस्ट वेबसाइट है जहाँ पर आप खाने के सामन से लेकर पहनने का सभी सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं. क्या आपने कभी सूना है की इस वेबसाइट से आप पैसा भी कमा सकते हैं. अगर सुने हैं तो बिलकुल सही सुने हैं आप इसे हज़ारों में ही नही लाखों में आप Earn कर सकते हैं. आइये सबसे पहले हम amazon affilate से पैसा कमाने का तरीका के बारे में पहले जान लेते हैं.
Amazon Affilate Program के अंतर्गत Amazon क्या करती है की यह अपने सभी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए affilate marketer को अपने सभी Product का affilate लिंक देती है और affilete marketer क्या करता है की वह इस लिंक को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि – व्हाट्सएप्प , फेसबुक, ब्लॉग, youtube आदि.. पर इस लिंक को शेयर कर देते हैं एवं जब भी कोई व्यक्ति इस लिंक के माध्यम से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तब उसे इस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है. तो इस तरह से लोग अमेज़न से लाखों में monthly कमाते हैं.
अमेज़न से कमाने के लिए इस शोर्ट स्टेप्स को देखें –
- सबसे पहले आप अमेज़न की वेबसाइट पर जाए और और Amazon Affilate program को ज्वाइन करे. अभी इस program को ज्वाइन के लिए – ( यहाँ क्लिक करे )
- जब आप अमेज़न के Affilate Program का हिस्सा बन जाते हैं तब आप अमेज़न वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उनसे पैसा कमा सकते हैं.
- अब आपको क्या करना है कि अमेज़न की वेबसाइट में जाकर Amazon affilate program के आईडी पासवर्ड से log in कर लेना है. फिर आपको किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके इसका लिंक ले लेना है और उस लिंक को अपने फेसबुक, व्हात्सप्प,इन्स्टाग्राम आदि अकाउंट पर इस लिंक को शेयर कर देना है.
- इसके बाद क्या होगा की जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये हुए लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है. आप amazon पर अपने पसंद के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं.
- Amazon के द्वारा कमाए हुए सभी पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है. इसलिए आप अपने नाम से किसी भी बैंक में अकाउंट जरुर खुलवा ले.
Fivver
अगर आपके पास कोई skills है और आप उन skills की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए fiver से बेहतर और कोई वेबसाइट नही होगा क्यूंकि fiverr एक freelancing वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने skills की मदद से लोगों के उनके काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
अगर इसे हम आसान भाषा में समझे तो fiver एक ऐसी प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग अपने service को free में लाखों तक पहुँचाकर उसे बेच सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप एक content writter, voice artist, musican, designer, web devloper, data entry oprater, teacher, programmer, logo designer, social media marketer आदि हैं तो आप इस प्लेटफार्म की मदद से अपने skills यानी सर्विस को लोगों को देकर कमा सकते हैं.
fiverr से कमाने के लिए सबसे पहले आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिये अकाउंट बनाने का कोई भी चार्ज नही लगता है आप free में अपना अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद आप अपने Profile को complete करिये मतलब की आप अपने अकाउंट में सारा details fill कर दीजिये.
आप क्या करते हैं ? आपकी क्या service है ? आप अपने सर्विस का कितना चार्ज लेते हैं? service demo आदि ऐड कर दीजिये. जब आप ये सब काम कर देते हैं फिर कुछ दिन बाद ही आपके पास आपके services की आर्डर आने लगेंगे और आप अपने सर्विस को जरुरतमंद लोगों को देकर उनसे पैसे ले सकते हैं. यह एक बढ़िया और आसन तरीका है अपने सर्विस को लोगों तक पहुँचाकर उनसे पैसे कमाने का अगर आप इंटरेस्ट हैं तो आज ही ज्वाइन करें.
# Fiverr से पैसा कमाने के लिए इन स्टेप्स का अनुसरण करे –
- सर्वप्रथम आप fiverr पर जाकर अपना एक अकाउंट बना लीजिये. अकाउंट बनाने के लिए (यहाँ क्लिक करे )
- अब आप अपने अकाउंट में अपने स्किल्स यानी Service की सारी information fill कर दीजिये. याद रहे आपके पास जो भी Service है जो आप लोगों को देना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी भरे और अगर हो सके तो आप अपने service की demo भी add करे.
- याद रहे आप अपने service की price भी add करके रखे. इससे लोगों को जानने में यह आसानी होगी की आप अपने service के कितने चार्ज करते हैं.
- इस वेबसाइट पर हर दिन विभिन्न प्रकार के लाखों लोग अपने काम को ऑनलाइन किसी एक्सपर्ट के द्वारा करवाने के लिए आते हैं और उनके बदले उसे चार्ज pay करते हैं.
- इसपर किसी भी काम को करने के बदले कम से कम $5 डॉलर = 350 जरुर मिलता है .
- fiver से आप बहुत सारे पैसा घर बैठे ही कमा सकते है. आप कितना कमा सकते हैं ये आपके सर्विस आर्डर पर डिपेंड करता है आप जितना अच्छा सर्विस लोगों को देंगे उतना ही अधिक आपको आर्डर मिलेगा और पैसा बनेगा.
Shutterstock
अगर आप एक फोटोग्राफ़र हैं और आपको फोटो खींचने का बहुत शौक है तो अब आप अपने शौक को कैरियर के रूप में बदल सकते हैं. मतलब की अब आप अपने द्वारा खींचे हुए फोटो को ऑनलाइन इन्टरनेट पर बेच कर उनसे लाखों रुपया कमा सकते हैं.
वैसे इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिनपर आप अपने फोटो को सेल करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं. लेकिन, यहाँ पर हम आपको एक वेबसाइट का नाम बता रहा हूँ जो की काफी विश्वसनीय है जिसका नाम है – Shutterstock यह एक फोटो की वेबसाइट है जहाँ पर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कंपनी वाले अपने लिए पैसे लगाकर फोटो खरीदते हैं.
इस काम को शुरू करने के लिए नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बता रहा हूँ जिसे फॉलो कीजिये –
- सबसे पहले आप #Shutterstock की वेबसाइट पर जाए – (यहाँ क्लिक करिए)
- इस वेबसाइट में आप अपना एक free अकाउंट बना लीजिये इसके लिए आपको सिर्फ एक ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी .
- अब आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा खींचे हुए फोटो को अपलोड करके कमा सकते हैं. इसके लिए आप बढ़िया सा फोटो खींचे और उसे इस वेबसाइट पर Upload करे साथ ही उस फोटो को कितना में बेचना चाहते हैं वो price भी सेट करे.
- याद रहे की आपने जो फोटो अपलोड किये हैं वो आपके द्वारा ही खिंचा हुआ ओरिजनल होना चाहिए किसी और का या कहीं से डाउनलोड किया हुआ नही होना चाहिए.
- अगर आपके पास इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है की किस तरह का फोटो खींचकर इसमें अपलोड करना है ? तो आप sutterstock वेबसाइट पर पहले से मौजूद फोटो को देख सकते हैं की वह किस तरह का फोटो है इससे आपको आईडिया लग जायेगा.
- अब आपके मन मेंं सवाल आ रहा होगा की पैसा किस तरह से मिलता होगा ? आपको बताना चाहूँगा की जब भी कोई आदमी sutterstock से आपके फोटो को डाउनलोड करना चाहेगा तो उस व्यक्ति आपके फोटो पर सेट किये हुए price यानी रुपया आपको pay कर देगा फिर आपके फोटो को डाउनलोड होगा
- आपकी फोटो को जितना अधिक लोग डाउनलोड करेगा उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी. आप कितना कमा सकते हैं यह आपके काम पर डिपेंड करता है.
ऑनलाइन पैसा कमाने के फायदे ?
ऊपर हमने आपको ऑनलाइन पैसा कमाने की 5 बढ़िया वेबसाइट के बारे में बताया जहाँ से आप बहुत ही आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. तो आइये अब हम ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ फायदे के बारे में भी जान लेते हैं.
- ऑनलाइन पैसा कमाने सबसे बड़ी फायदा जो है – वो ये है कि आप घर बैठे ही अपना काम कर सकते हैं.
- सर्दी हो या गर्मी आपको कहीं ऑफिस जाकर काम नहीं करना पड़ता है.
- आपका यह अपना काम होता है जब चाहे काम कर सकते हैं और जब चाहे आराम कर सकते हैं.
- आपके उपर किसी बॉस का हक नही होता है की कोई आपको कोई दो बात सूना सके.
- आपको पैसे की टेंशन नही लेना पड़ता है की इस महीने के बाद मिलेगा या अभी कंपनी बंद है.
- आप अपने परिवार के बीच रहते हुए काम करके पैसा कमाते हैं.
वैसे तो बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के फायदे वो आप खुद भी अंदाजा लगा सकते हैं.
निष्कर्ष : आज के इस पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन पैसा कमाने की 5 best वेबसाइट के बारे में बताया. जो की आपके लिए काफी शानदार साबित हुआ होगा. दोस्तों अगर आपके पास किसी भी चीज का स्किल्स है तो आप आसानी से ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं. यहाँ हम आपको paisa kamane ki 5 website के बारे में बताया हूँ न 5 कामों में से आप अपने मनपसंद का काम को चुनकर शुरू कर सकते हैं और उससे घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं.
सो फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको जरुर अच्छा लगा होगा.अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आपसे एक छोटा सा रिक्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताये.