download NIOS DLED admit card 2019: हेलो फ्रेंड्स जैसा की हमने पिछली लेख में आपको pmkvy क्या है और यह कोर्स कैसे करे इन हिंदी के बारे में बताया था ठीक उसी प्रकार आज हम nios deled 2019 के admit card download हैं उसके बारे में बताने वाला हूँ | इसलिए आपलोग आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।
- ये भी पढ़े KYP क्या है ? Kaushal youva program की पूरी जानकारी-in hindi
- Paytm Postpaid क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे ? In Hindi
download NIOS DELED Admit card 2019
Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) जैसा की आपलोगों को पता ही होगा की कुछ समय पहले हमारे सरकार के द्वारा चलाये जा रहे NIOS के तहत DELED के COURSE करवा रहे हैं उसकी 4th समेस्टर के एडमिट कार्ड को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जिसे आप वहां से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दूँ की यह कोर्स विशेष रूप से उन सभी लोगों के लिए शुरू किया था जो की privet teacher हैं और वह गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं लेकिन, उसने बच्चों को पढ़ाने की कोई Traning नहीं है. क्योंकि सरकार का मानना है की कोई भी शिक्षक बिना ट्रेनिंग लिए बच्चों को सही ढंग से शिक्षा दे सकते हैं इसलिए सरकार ने इस योजना के द्वारा कम पैसों में ही उन्हें ट्रैंनिंग दिया जा रहा है. जो की एक privet teacher के लिए बेहतर साबित हो सकता है.
साथ ही आपको बताना चाहुँगा की nios deled के कई समेस्टर के एडमिट कार्ड और एग्जाम भी हो चुके है. इसलिए हम जो बात कर रहे हैं वह nios deled 4th samestar admit card 2019 के बारे में बात कर रहे हैं.
- Also read Bseb 10th exam time table/routine 2019
- Airtel Prepaid के All New Plan List Of 2019 – in hindi.
nios deled admit card कैसे निकाले 2019
वैसे अगर हम nios deled admit card 2019 को डाउनलोड करने का तरीका के बारे में बात करे तो यह बहुत ही आसान है. क्योंकि बहुत से teacher जो नए हैं उसे उसको डाउनलोड करने में कुछ परेशानी इसलिए उसके लिए यहाँ पूरी guide करके बता रहा हूँ ताकि उसे दिक्क्त न हो. तो चलिए हैं
- सबसे पहले आपको NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा अभी जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा उसको किस तरह से FILL करना है वो में नीचे बता रहा हूँ।
- Enter your Enrolment No यहाँ आपको enrolment नंबर डालना है जो की 14 अंको में होता है. उदाहरण क लिए आप देख सकते हैं की कुछ इस तरह होता है ex – 10110000123456
- अब आपको नीचे में Select Your D.O.B (provided at the time of Registration) के ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको अपना जन्म तिथि दर्ज करना है.
- अब आपको Submit के option दिखाई देगा उसपर क्लिक करिये।
- बधाई हो || अब आपका admit card निकल चूका है इसे आप यहाँ से download कर सकते हैं.
- सिर्फ आपके लिए क्या आपका व्हाट्सएप्प banned हो गया अभी unbanned करने का तरीका जाने
- क्या आप भी Free में खुद के Banking CSP start करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
- Youtube से पैसा कैसे कमाते हैं लोग आप भी जाने और कमाये लाखों के महीने
NIOS DELED Admit card कैसे Print करे ?
आपको एक और बात बताना चाहूँगा की अगर आपके पास Printer उपलब्ध है तो आप आसानी से अपने Dled के admit card को print भी कर सकते हैं । तो चलिए हम print करना भी सीखते हैं।
- सबसे पहले आप NIOS Dled की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना Enrolment और Dob number डालकर submit करे ।
- अब आपके admit card screen पर दिखाई दे रहा होगा । इसके बाद एडमिट कार्ड के सबसे ऊपर header में दो Option दिखाई दे रहा होगा एक Print और दूसरा Back का आप Print के option पर Click कर दीजिए ।
- अब आपके कंप्यूटर सिस्टम में जो Printer है उसको चुनिए।
- अब फिर Print के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
- बहुत अच्छा 👍 अब आप देख सकते हैं कि आपका एडमिट कार्ड सफलतापूर्वक प्रिंट हो चुका है।
तो Friends इस तरह से आप अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।
प्रिय शिक्षक अब आपको मालूम हो गया होगा कि nios deled admit card 2019 कैसे निकाले ? साथ ही आपको अपने एडमिट कार्ड को प्रिंट कैसे करते हैं उसकी जानकारी को भी स्टेप by step बताया ।
अगर आपको download Nios deled 4th samestar admit card 2019 से जुड़ी किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे । साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज फेसबुक पेज को Like जरूर करे और चाहे तो आप हमें वहाँ से भी Contact कर सकते हैं ।