gb whatsapp update kaise kare 2020 in hindi : क्या आप भी अपने मोबाइल में gb whatsapp का उपयोग कर रहे हैं और आपको पता नहीं है कि gb whatsapp ko update kaise karte hain in hindi तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना मत भूलियेगा।
जैसा कि friends, हमने आपको अपनी पिछली article में बताया था कि gb whatsappwhatsapp क्या है और कैसे download करे ? 2019 अगर आप अभी तक इसके बारे में नही जानते हैं तो उस पोस्ट को पूरा पहले पढ़ लीजिए ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए।
friends, जीबी व्हाट्सएप्प बहुत कम समय में ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है । इसमे आपको साधारण व्हाट्सएप्प के मुकाबले ढेरो-सारे फ़ीचर्स दिए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पसन्द से उसको customize करके चला सकते है।
- सिर्फ आपके लिए ➡ gb whatsapp क्या है download कैसे करे 2019 In Hindi
- Whatsapp Group क्या होता Group Join और कैसे बनाये (Full Guide)
gb whatsapp को update करना क्यों जरूरी है ?
मोबाइल के लगभग जितने भी apps होते हैं उन सभी को हमे update करने की आवश्यकता होती है। क्योंकि जब भी किसी apps में developer के द्वारा नए features को add या remove किया जाता है तो वह हमें दिखाई नही देता है। जिसके कारण हम उसके नए features का लाभ नही ले पाते हैं।
साथ ही उस apps के डेवलपर के द्वारा version में कुछ भी change करने पर वह apps सही से work भी नही करता है । इसलिए जब हम उस apps को update कर देते हैं तब हमे उसका सभी features use करने को मिल जाता है और वह Apps भी सही से work करने लगता है । इसलिए हमें gb whatsapp को भी update करने की जरूरत पड़ती है।
- gb whatsapp क्या है new version 2019 का download कैसे करे
- Whatsapp पर Free में Group कैसे बनाये और Join करे पूरी Guide
gb whatsapp update करने के फायदे :
- जब आप इसे update कर देते हैं तो यह अच्छी तरह से work करने लगता है।
- इसमे आपको वो सभी features मिल जाता है, जो devloper ने इसमे add किया होता है ।
- आपको इसके new यानी latest version मिल जाता है जो कि fast work करता है ।
- जीबी व्हाट्ससप्प को update करने से आपके मोबाइल में पहले से ज्यादा features इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
Gb whatsapp update करने का तरीका
वैसे अगर हम इस Apps को update करने की बात करे तो आप इसे आसानी से update नही कर सकते हैं क्योंकि यह play store पर उपलब्ध नही है जिसे आप झट से open करके अपडेट कर लेंगे । लेकिन, यह play store पर उपलब्ध नही होने के बावजूद भी इसे आपको update करने की सुविधा दी जाती है।
जीबी व्हाट्सएप्प को अपडेट करने के 2 Best तरीका दिया गया है । जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने gb whatsapp को update कर सकते हैं। तो आइए इन सभी तरीकों के बारे में बात करते हैं।
- ये पढ़िये Banned Whatsapp Number को फिर से unbanned कैसे करे 5 मिनट में जाने तरीका
- Whatsapp में Delete हो गया मैसेज ऐसे लाये फिर से
Gb WhatsApp update कैसे chek करे ?
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप्प को Open कर लीजिए ।
- अब सबसे ऊपर Menu bar पर 3 dot वाले Option पर click करे।
- अब Gb Seeting के ऑप्शन पर भी क्लिक करे ।
- अब आपके सामने सभी seeting open हो चुकी है । यहाँ आपको बहुत से Option दिखाई दे रहा होगा आपको Updates वाले पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको 3 Option दिखाई देगा ।
- अब आप chek for updates वाले option पर क्लिक कर दीजिये ।
- अब कुछ time proccess होगा उसके बाद अगर आपका व्हाट्सएप्प update होगा तो Your GbWhatsapp is up-to-date!! लिखा जाएगा या नही तो वह भी लिखा जाएगा ।
- Also read Whatsapp से पैसा कैसे कमाये जानिए 2019 का आसान तरीका
- Paytm से लीजिये Free में 60000 तक का लोन यहाँ क्लिक करे
Gb whatsapp update कैसे करे ?
अभी तक मे आपने इसे update के status चेक करना सीखा । लेकिन, अब बात आती है कि अपने gb whatsapp को update कैसे करते हैं ? gb whatsapp update karne ka tarika ? तो चलिए इसके बारे में पूरी details के साथ बात करते हैं ।
Step 1.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप्प को Open करे ।
- अब >>Gb Seeting पर जाए और >>Updates पर क्लिक कर दीजिए ।
Step 2
- इसके बाद आपको Web Download वाले Option पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट के link open होने लगेगा । इसके लिए आपको browser के option show होगा आप इसमे से किसी भी एक Browser का चुनाव करके open करे ।
- अब आपके browser में जीबी व्हाट्ससप्प के वेबसाइट खुल जायेगा और आप page को scroll करके नीचे जाए ।
- जैसे ही आप नीचे जाएंगे आपको ➡ Download now के ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दीजिए इसके लिए आप नीचे screenshot देखिए >>
- अब ➡ Direct Download पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके मोबाइल में download होना start हो गया है कुछ समय में डाउनलोड हो जाएगा इसके बाद इसे install कर लीजिए आपको इसके नए वर्शन मिल जाएगा ।
इस तरह से आप जीबी व्हाट्सएप्प के latest verison को download और update कर सकते हैं ।
GB whatsapp June Month update version 2020 को download करने के लिए यहाँ click करे : –
Last words !!
अगर आप अपने मन पसन्द से व्हाट्सएप्प को design करके इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस apps को जरूर download करे । तो फ़्रेंड्स उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट gb whatsapp update कैसे करे in hindi जरूर पसन्द आया होगा ।
अगर आपको यह post gb whatsapp को update करने का तरीका अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों से भी share करे । साथ ही हमारे Facebook page को Like 👍 करना न भूले । so आज के इस post में बस इतना ही फिर मिलते हैं किसी नए टॉपिक के साथ तबतक के लिए Happy day 😊👍