
- Useful post only 4u 👉 gb whatsapp क्या है download कैसे करे 2019 In Hindi
- Whatsapp Group क्या है Group Join करे और कैसे बनाये सभी जानकारी
GB WhatsApp Auto reply feature क्या है ?
सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए कि auto reply क्या होता है ? auto reply का मतलब होता है – automatic reply यानि कि बिना कोई message type किये आप लोगों को message send कर सकते हैं। हालांकि यह feature normal व्हाट्सएप्प में दिया है जिसके कारण आप उससे इसका इस्तेमाल नही कर सकते हैं। लेकिन, जीबी व्हाट्सएप्प में आपको यह फीचर दिया हुआ है।
auto reply को हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं । मान लीजिए आप एक online या offline business करते हैं और आपके पास ज्यादा time नही रहता है । आप अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को whatsapp या group के जरिये अपने promotion करते हैं।
मान लीजिए कोई customer’s आपके व्हाट्सएप्प पर message किया लेकिन, आप उस वक्त busy हैं जिसके कारण आप उसको reply नही दे सके । हो सकता है ऐसे में वह customers नाराज हो जाये । लेकिन, अगर उसको तुरन्त कोई reply मिल जाये तो वह कितना ख़ुश होगा है न !! 😊 इस तरह से वह आपके ग्राहक भी बन जाएंगे और आपके बिजनेस आगे भी बढ़ जाएंगे ।
जीबी व्हाट्सएप्प auto reply use करने के फायदे :
आइये अब इसके कुछ फायदे के बारे में जानते हैं। वैसे यह features आपके लिए golden से कम नहीं है।
- जीबी व्हाट्सएप्प auto reply के इस्तेमाल करके आप किसी भी लोगों को बिना कुछ लिखे उसको message send कर सकते हैं।
- इस features से आप किसी भी group या contact mrmbers को auto message कर पाएंगे ।
- इससे आप अपने customers की संख्या बढ़ा सकते हैं।
- इस फीचर के use करके आप ग्राहक को तुरंत यानी तत्कालीन fix जवाब दे सकते हैं।
- ये आपके ऑनलाइन बिजनेस और customers को बढाने में सहायता प्रदान करता है।
- सिर्फ आपके लिए: Rozbuzz Apps क्या है पैसा कैसे कमाये ? In Hindi
- Banned Whatsapp Number को फिर से Activate कैसे करे Full Proccess
Gb WhatsApp में Auto reply कैसे Set करे ? how to use auto reply in gb whatsapp ?
जीबी व्हाट्सएप्प में ऑटो मैसेज रिप्लाई को set करना बहुत ही आसान है । इसके लिए आप इन steps को Follow करे ।
- सर्वप्रथम आप अपने जीबी व्हाट्सएप्प Application को Open कर लीजिए।
- अब बाँयी और 3 Dot के Option होंगे उसपर क्लिक कर दीजिए ।
- इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा । आप gb setting के Option पर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आप देख सकते हैं कि इसके सारे setting के page खुल चुके हैं । सबसे नीचे जाये और Auto Reply Message के ऑप्शन option पर क्लिक कर दीजिए ।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे फिर एक नया page खुलेगा इसमे आपको प्लस ➡ + के icon दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दीजिए ।
- अब Auto Reply को set करने के ऑप्शन खुल जायेगा इसमे किस तरह आपको सेट करने हैं वो मैं बता रहा हूँ।
- First वाले में आपको 3 Option मिलेंगे Contains,equals और All के आप All वाले को select करे ।
- Auto Reply Message : यहाँ आपको अपना मैसेज type करना है जो, सन्देश आप लोगों को automaticly भेजना है । आप यहाँ कोई भी page के link को भी add कर सकते हैं ।
- Delay Message : आप इस option को खाली ही छोड़ दीजिए ।
- Receiver : इसमे भी आपको 3 Option दिया जाएगा Both,Groups और Contacts के ऑप्शन मिलेगा । अगर आप both के विकल्प का चुनाव करने करते हैं, तो इससे आपके व्हाट्सएप्प में जितने भी contact और group होंगे सभी को auto reply जाएगा। group को select करने पर सिर्फ Group वालों को ऑटो message जाएगा। लेेकिन, अगर आप contact के विकल्प को चुनते हैं तो सिर्फ contact list वाले को ही auto रिप्लाई का message जाएगा । इसलिए आप अपने हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं । फिलहाल यहाँ हम both के option को ही चुनते हैं।
- अब बाँकी जितने सारे भी options हैं उन सभी को छोड़ दीजिए ।
- अब सबसे नीचे वाले Add के Option पर क्लिक कर दीजिए ।
- Also read : Paytm Postpaid क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे 60000 Free लोन पाए
- Facebook पर page कैसे बनाये ? पूरी जानकारी in Hindi
अब आपने successsfuly अपने जीबी व्हाट्सएप्प में auto reply message service को set कर चुके हैं । अब जब भी कोई ग्रुप में या कांटेक्ट लिस्ट वाले कोई message करेगा तो उसको आपके द्वारा type किये हुए मैसेज automaticly उसको चला जायेगा ।
तो friends, देखा आपने कितना आसान है अपने जीबी व्हाट्सएप्प में ऑटो रिप्लाई मैसेज को सेट करना । अब आपको समझ मे आ गया होगा कि gb whatsapp में Auto Reply message कैसे set करे in hindi. अगर आपको यह Article पसन्द आये तो please इसे अपने दोस्तों से भी share जरूर करे ।
अगर आपको how to use auto reply in gb whatsapp ? से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये । साथ ही आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी जरूर करे । तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं फिर मिलते हैं किसी नए टॉपिक के साथ तबतक के लिए 💗 Good Day ! 😊👍