Gb Whatsapp Download kaise Kare : Hello Friends, जैसा कि हमने आपको अपनी पिछली लेख में बताया था कि व्हाट्ससप्प ग्रुप क्या होता है कैसे बनाये ? अगर आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । फ्रेंड्स आज हम बात इस पोस्ट में बार करने वाले हैं कि gb WhatsApp क्या है download कैसे करे 2020 in hindi
- Also read Whatsapp Group क्या है Group Join कैसे करे पूरी जानकारी
- Whatsapp में Delete हुए Message को फिर से कैसे पढ़े
जैसा कि आपलोगों को पता ही होगा कि आज के समय मे सभी लोगों के लिए व्हाट्सएप्प कितना महत्वपूर्ण हो गया है। इससे कुछ समय पहले जीबी व्हाट्सएप नाम की एक Apps आई थी जो को काफी कम समय मे popular हो चुकी थी और उसके इतने सारे दीवाने हो गए कि पूछो ही नही ! अगर आप भी google पर खोज रहे हैं कि हमे gb whatsapp डाउनलोड करना है 2020 तो आप सही जगह पर है।
दोस्तों बहुत से लोगों ने हमें सोशल मीडिया पर पूछा हमे जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है कैसे डाउनलोड करे इसलिए मैंने सोचा क्यों न आज के इस पोस्ट में ही बता देता हूं कि जीबी व्हाट्सएप क्या होता है , जीबी व्हाट्ससप्प कैसे चलाये और इसे download कैसे करते हैं ?
gb WhatsApp क्या है what is gb whatsapp in hindi?
GB WhatsApp भी एक प्रकार का whatsapp Application ही है। लेकिन, यह General whatsapp से कुछ भिन्न है। इसमे आपको सामान्य व्हाट्सएप्प के मुकाबले बहुत से अनेकों Features दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बहुत से काम को आसान बना सकते हैं।
इसमे भी आपको वो सभी फीचर मिलेंगे जो, व्हाट्ससप्प में उपलब्ध होता है। इस apps की सबसे खास बात है कि इसमे आपको सैकड़ो फीचर दिया हुआ रहता है जिसका उपयोग करके आप अपने मन पसन्द तरीकों से व्हाट्सएप्प को Customize करके चला सकते हैं। जीबी व्हाट्सएप्प बहुत कम समय में ही लोगों के बीच popular हो चुकी है। इसके इतने कम समय मे लोगों के बीच लोकप्रिय होने का मुख्य कारण इसके फ़ीचर्स ही है।
Gb whatsapp किसने बनाया ?
इस Apps को बहुत बड़े Developer के द्वारा नही बल्कि, सामान्य developer के द्वारा बनाया गया है। जीबी व्हाट्ससप्प को Mr Omar जी के द्वारा बनाया गया है। इसको वर्ष 2018 में develop किया गया है।
Gb WhatsApp के फायदे :
अगर हम इसके फायदे के बारे में बात करे तो इसके इस्तेमाल करने से आपको बहुत से फायदे हैं जो कि कुछ फायदे निम्न है : –
- जीबी व्हाट्ससप्प के इस्तेमाल करके आप अपने बहुत से काम आसानी से कर सकते हैं।
- इसका इस्तेमाल करके आप कोई भी Privet group में भी अपना message send कर सकते हैं।
- इस Apps में आपको DND यानी do not disterv की सुविधा दिया जाता है जिसको enable करके आप अपने सभी chat message को रोक सकते हैं।
- एक बार मे सभी Chat message को select करके read करने का option दिया जाता है।
- इसमे आप किसी भी Contact या group chat की shortcut बना सकते हैं ।
- Also read Link short करके व्हाट्सएप्प पर शेयर करके पैसा कमाये
- Youtube क्या है Youtube से पैसे कैसे कमाये इन हिंदी
Gb whatsapp के सभी features इन हिंदी
वैसे अगर इसके फीचर्स के बारे में बात किया जाए तो बहुत सारे हैं। लेकिन, फिर भी में यहाँ कुछ फीचर्स को शेयर कर रहे हैं।
- whatsapp सबसे Best और Fast application है जो आपको कम समय मे message send करने की सुविधा देता है।
- अगर आप एक Businessman है तो यह आपके लिए बहुत ही Best है । आपको इसमे Auto reply message की सुविधा दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना message type किये customers को automatic reply कर सकते हैं।
- इसमे आप एक बार मे सभी contact list और group list के chat की history को clear कर सकते हैं।
- आपको इसमे बहुत सारे theme भी दिए जाते हैं जिसे आप download करके अपने मर्जी के अनुसार लगा सकते हैं।
- आप इसमें अपने हिसाब से Font की size को customize कर सकते हैं यानी बड़ा, छोटा,मध्यम आदि कर सकते हैं।
- इसमे आपको Chat के background में custom wallpaper लगाने की भी सुविधा देता है।
- आपको इस Apps में कई सारे language को भी change करने की सुविधा दिया जाता है।
- जीबी व्हाट्ससप्प में आप chat,header,contact आदि की colour भी change कर पाएंगे ।
- यहाँ से आप व्हाट्ससप्प के जरिये ही phone call,video call और voice call भी कर सकते हैं।
- सामान्य व्हाट्ससप्प में आप एक बार में कुछ ही images भेज पाते थे लेकिन, इसमे आप एक बार मे 50 से भी ज्यादा images send कर पाएंगे।
- अगर आप Online हैं और आप चाहते हैं को लोगों को पता न लगे तो आप ऑनलाइन हैं तो आप इसे hide भी कर सकते हैं।
- आप अपने जीबी व्हाट्ससप्प में password यानी Account में lock भी लगा सकते हैं।
- आप इसमें कोई भी Video files को अधिकतम 50 MB तक मे भेज सकते हैं।
- इसमे आपको अपने Gb whatsapp applications के icone बदलने की भी सुविधा दिया जाता है। आप अपने पसंद के अनुसार icon को set कर पाएंगे।
- आप अपने status में 30 second से लेकर 7 MB तक के Video या इमेज add कर सकते हैं।
Gb whatsapp कैसे चलाये ?
शायद अब आपको इसके बारे में तो पता चल गया होगा। लेकिन, अब बात आती है की जीबी व्हाट्ससप्प कैसे चलाते हैं ? तो दोस्तों यह बहुत ही simple है।
अगर आपने Local whatsapp को चलाये हैं तो इसको भी चलाना आसान है। सबसे पहले आपको इस Apps को download करके install करना पड़ेगा।
इसके बाद आपको अपने Mobile number से Account बनाना पड़ेगा तब जाकर इसको आप चला सकते हैं। अगर आपने पहले से ही account बनाये हुए हैं तो उसे भी restore कर सकते हैं।
- सिर्फ आपके लिए Rozbuzz Apps क्या है पैसा कैसे कमाये पूरी जानकारी In Hindi
- Paytm Postpaid क्या है इससे Free ₹60000 लोन कैसे लेते हैं In Hindi
- gb whatsapp को update कैसे करे पूरी जानकारी !
How to Download Gb WhatsApp 2020 in Hindi Video
Gb whatsapp कैसे Download करे 2020
इस Apps को download करना आसान नही है क्योंकि यह apps play store पर उपलब्ध नही है जिसे की आप झट से डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन, आप कुछ step को follow करके जीबी व्हाट्ससप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप इसके official website पर जाए (यहाँ क्लिक करे )
- अब जीबी व्हाट्ससप्प की ऑफिसियल वेबसाइट खुल गई होगी अब scroll करके नीचे जाए जहाँ की आपको download करने के option मिलेंगे ।
- अब download करने के लिए ऑप्शन खुल जायेगा जहाँ लिखा होगा ‘Download GBWhatsApp v6.89 For Android Devices’
- इसके बाद आप direct download वाले option के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
- अब एक और page open होगा जिसमें लिखा होगा Download File उसपर क्लिक करे।
- अब ok बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आप देख सकते हैं की आपके मोबाइल download के process start हो चुकी है और कुछ ही देर में apps download हो जाएगा।
Download GBWhatsApp for New Version May 2020 👇
GbWhatsApp install kaise kare ?
सबसे पहले आप अपने mobile के download वाले फ़ाइल को खोले जिसमे आपने इस apps को download किये हैं।
अब उस apps पर क्लिक करे और install के option पर भी क्लिक करिये।
अब कुछ देर process होगा फिर install हो जाएगा।
अब उस page को cut कर दीजिए ।
- ये भी पढ़िये Apne Mobile se bijli bill kaise chek kare – आसान तरीका
- Airtel के सभी नए प्लान की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Gb Whatsapp ki id kaise banaye ?
- सबसे पहले apps bar से gb whatsapp को open कर लीजिए ।
- जैसे ही आप इसको open करेंगे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक restore और दूसरा Agree And Continue का आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Phone number अब आपको इस option में अपना 10 अंको में Mobile नंबर दर्ज करना है उसके बाद Next पर क्लिक करे ।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए number पर 6 digt के OTP गया होगा वो यहाँ type करिये।
- type your name here इस option में आप अपना नाम दर्ज करे और next पर क्लिक करे।
- अब कुछ समय process होगा उसके बाद आपका gb whatsapp की id बन जायेगा।
तो friends आप इस तरह से जीबी व्हाट्ससप्प में अपना id यानी Account बना सकते हैं।
निष्कर्ष :
friends आज के इस पोस्ट में आपको पता चल गया होगा की जीबी व्हाट्सएप क्या है और gb whatsapp कैसे download करे 2020 अगर Friends आपको हमारी द्वारा दी हुई यह जानकारी पसंद आये तो इसे Facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया पर share जरूर करे।
साथ ही अगर आपको new version 2020 gb whatsapp kaise download kare से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment करके बेझिझक पूछ सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं फिर किसी नए टॉपिक के साथ तबतक के लिए Good by !