आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Face App क्या है What is Face App in hindi ? और Face app kaise download kare अगर आप Facebook या WhatsApp जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपको पता ही होगा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको कुछ ऐसी तस्वीरे देखने को मिल रही होगी जो कि Social Media पर बहुत ज्यादा ही Viral हो रही है। जिसमे की लोग अपने खुद के वर्तमान की तस्वीर को बुढ़ापा का तस्वीर बनाकर Share कर रहे है।
सिर्फ इतना ही नही लोग अपने Photos के Male से Female बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Viral हुए इस तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा भी नही लगा सकते हैं कि यह Editing किया हुआ तस्वीर है। क्यूंकि यह तस्वीर इतनी अच्छी तरह से Edit हो जाती है कि देखने पर पता ही नही चल पाता है कि यह किसी Apps के द्वारा बनाया गया है।
लेकिन, यह जो तस्वीर है वह Apps के द्वारा ही बनाया गया है जिसका नाम है Face App जी हाँ यही वो App है जिसके इस्तेमाल करके लोग अपने फोटो को उम्र से पहले ही बुड्ढा बना लेते हैं। तो आइए हम इसके बारे में Details से बात करते हैं।
- Also Read Paytm Postpaid क्या है जानिए इस्तेमाल कैसे करते हैं पूरी जानकारी
- Paytm से Bijli का Bill Pay कैसे करे A to Z जानकारी हिंदी में
Contents
- 1 Face App क्या है What is Face App in Hindi ?
- 2 FaceApp के सभी विशेषताऐं : Face App Features In Hindi
- 3 # Smile – Add a beautiful Smile on your image 😎
- 4 # Fun – make your funny images 😀
- 5 # Age – Change your age 😮
- 6 # Beards – दाढ़ी मुछे लगाना 🤓
- 7 #Hair Colors – Change your hair colour stylish 👩
- 8 # Hair Stylish
- 9 # Glasses – तस्वीर में चश्मा लगाना 😎
- 10 # Filters – Unlimited Effects 🎁
- 11 # Lense Blur 📸
- 12 #Background – Change your background images👱 🎥
- 13 Overlay – Add unlimited effect
- 14 # Adjustment – Fix Your Light 💡
- 15 # Crop – Crop your images ✂
- 16 FaceApp Full Review in hindi
- 17 FaceApp Review Table
- 18 FaceApp Download कैसे करे ?
- 19 # Face App का इस्तेमाल कैसे करे?
- 20 Face App ke nuksan in hindi
- 21 Face App को कब और किसने बनाया ?
Face App क्या है What is Face App in Hindi ?
FaceApp एक Photo Editor Apps है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Images यानी तस्वीर के Face को Change कर सकते हैं। यह Apps (IA – Artificial intelligence ) के इस्तेमाल से काम करता है।
आप इस Apps की मदद से अपने किसी भी तस्वीर को जवान से बूढा और बच्चे से जवान आदि बना सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें अपने Photos में दाढ़ी, मुछे, सफेद बाल, Old man, Young man और Male से Female आदि जैसे Wonderful Effect लगा सकते हैं।
इसकी बड़ी बात यह है कि आप जब भी FaceApp का इस्तेमाल करकेे किसी भी Images को Editing करते हैं तो वह पता ही नही चल पाता है कि यह एडिट किया हुआ Images है।
क्योंकि यह IA- Artificial intelligence के द्वारा आपके तस्वीरों को पूरी तरह से Soft और Clean बना देती है । यह Apps Android और IOS दोनों Platform के लिए उपलब्ध है।
- ये भी पढ़े : Paytm क्या है Paytm को कैसे Use करे जाने अब हिंदी में
- Paynearby Se Mobile,DTH Recharge kaise kare
FaceApp के सभी विशेषताऐं : Face App Features In Hindi
इस App में आपको बहुत सारे features और effect दिए जाते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने तस्वीरों को कई तरह के बना सकते हैं। तो आइए इसके कुछ फ़ीचर्स के बारे में बात करते हैं।
# Smile – Add a beautiful Smile on your image 😎
आप इस Apps में Smile वाले option के इस्तेमाल करके अपने किसी भी तस्वीर में smile यानी मुस्कराहट ला सकते हैं।
# Fun – make your funny images 😀
आप fun वाले विकल्प के इस्तेमाल करके अपने तस्वीरों को पूरी तरह funny बना सकते हैं। आप male को female, बच्चे को बुड्ढा, जवान और female को male आदि बना सकते हैं।
# Age – Change your age 😮
यहाँ आपको आपके image को अलग-अलग age के अनुसार अपने Photos को बनाने की सुविधा देता है। आप यहाँ से अपने किसी भी photos को बच्चे से Young, आधा Young, Old Man, Full Old man बन सकते हैं।
# Beards – दाढ़ी मुछे लगाना 🤓
आप इस Option के इस्तेमाल करके अपने किसी भी Photos में दाढ़ी और मुछे लगाकर उसे आश्चर्यजनक बना सकते हैं।
#Hair Colors – Change your hair colour stylish 👩
आपको इसमें अपने तस्वीरों के hair color change करने की भी सुविधा दिया जाता है। आप इस ऑप्शन के use करके अपने तस्वीरों के hair को लाल, काला, सफेद और नारंगी आदि जैसे रंगों के बना सकते हैं।
# Hair Stylish
यहाँ से आप अपने Hair को विभिन्न style के बना सकते हैं । उदाहरण के लिए अपने बालों को सीधा,टेढ़ा,घुंघरू और बड़ा एवं छोटा आदि प्रकार के बना सकते हैं।
# Glasses – तस्वीर में चश्मा लगाना 😎
आप इस विकल्प का उपयोग करके अपने किसी भी images में अपने style के चश्मा लगा सकते हैं।
# Filters – Unlimited Effects 🎁
इसकी सबसे खास बात है कि आपको अपने image को आकर्षण बढाने के लिए Unlimited filters दिया जाता है , जिसका इस्तेमाल करके आप अपने तस्वीरों को Red, blue, speia, cold और white आदि जैसे Filters लगाकर सुंदर बना सकते हैं।
# Lense Blur 📸
इस option के इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी photos के Background को blur कर सकते हैं। जिससे आपकी फ़ोटो और भी बढ़िया हो जाता है।
#Background – Change your background images👱 🎥
यहाँ पर आपको direct एक क्लिक में ही अपने कोई भी तस्वीर के background को change करने की सुविधा देता है। आप इस विकल्प को चुनकर अपने तस्वीरों के background में मनपसंद के तस्वीरों को लगा सकते हैं।
Overlay – Add unlimited effect
आप Overlay वाले features के उपयोग करके अपने Images में बहुत सारे effect लगा सकते हैं। उदाहरण के लिए sunset, purple, Sunlight, Colored और भिन्न-भिन्न effect add कर सकते हैं ।
# Adjustment – Fix Your Light 💡
आप इसमें इस Option का use करके अपने photo के light को अपने हिसाब से कम और ज्यादा करके adjustment कर सकते हैं।
# Crop – Crop your images ✂
इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने तस्वीरों को काट-छांट करके उसे अपने हिसाब से बना सकते हैं।
FaceApp Full Review in hindi
यहाँ हम आपको इसके कुछ Review भी बता दे रहा हूँ ताकि आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाये।
FaceApp Review Table
App Name | FaceApp |
---|---|
App Size | 9.65 MB |
App Version | 3.4.10 |
Total Downloads | 100M+ |
Last Update | 23 July 2019 |
Total 4.5 Rating | 2,065,137 |
App Released Date | 14 FEB 2017 |
App Purchase Price | ₹130 |
FaceApp Download कैसे करे ?
आप इसको बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे तो आइए इन Steps को जानते हैं।
Step 1.
- सबसे पहले आप अपने Mobile के Google Play Store Application को Open कर लीजिए।
- अब Search Bar में FaceApp को Type करके Search करे। जैसे ही आप यह Search करेंगे आपको यह Application download करने के लिए नीचे Option आ जायेगा।
- अब आपको Install का Option दिखाई देगा उसपर Click करे । जैसे ही इसपर Click करेंगे आपके Mobile में यह Download होना Start हो जाएगा।
- अब कुछ समय wait.. करे । अब आप देख सकते हैं कि आपके Mobile में यह App download होकर Install भी हो गया है।
तो इस तरह से आप इसको अपने Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप इसे Direct Browser से Download करना चाहते हैं तो यहाँ नीचे Download वाले Option पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लीजिए।
Android : Downl9oad.Apk
IOS : Download App
# Face App का इस्तेमाल कैसे करे?
चलिए अब हम इसका इस्तेमाल करना सीखते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए यहाँ मैं कुछ Guideline कर रहा हूँ जिसे आप ध्यान से देखे।
step 1.
- सर्वप्रथम अपने Mobile में फेस एप को Open कर लीजिये। जैसे ही आप इस एप को पहली बार खोलेंगे तो आपके मोबाइल के Screen पर इसके कुछ Features के logo की तस्वीर दिखाई देगा । इसे आप Next वाले Option पर click करे ।
- आगे बढ़े और Agree वाले Option पर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आप देख सकते हैं कि आपके मोबाइल में फेस एप खुल चुका है और आपके Gallery में जितने भी Photos हैं वो यहाँ दिखाई दे रहा है। आप जिस फ़ोटो को Edit करना चाहते हैं उसपर क्लिक करे ।
- जैसे ही आप किसी भी तस्वीर पर क्लिक करेंगे आपके सभी editor tool खुल जायेगा। यहाँ आपको सबसे नीचे 3 Option दिखाई देगा पहला Editor और Fun तथा Layouts का अगर आप अपने तस्वीर को edit करना चाहते हैं तो Editor पर ही रहने दे।
- अब आपको यहाँ सारी Tool नीचे दिखाई दे ही रहा होगा आप अपने images को जैसे करना चाहते हैं वैसे कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर अपने image को बुड्ढा बनाना चाहते हैं तो बुड्ढा के लिए Age वाले पर क्लिक करे ।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे फिर आपके नीचे कुछ उदाहरण वाले तस्वीर दिखाई देगा अगर आप Young बनना चाहते हैं तो young वाले पर क्लिक करे या old पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप देख सकते हैं कि आपके Photos बुड्ढा बन गया है इस तरह से आप अपने किसी भी photos के Face को change कर सकते हैं।
इतना ही नही इसमें Unlimited feature दिए गए हैं जिसकी चर्चा मैंने ऊपर की है।
Face App ke nuksan in hindi
इस एप की जहाँ तक अगर बात किया जाए तो ,यह जिस तरह यह popular हो गया उसी तरह इसके नुकसान भी सुनने को मिल रहे हैं। फेस एप की Privacy के अनुसार यह आपके personal data को स्टोर कर लेता है। जब आप इस एप का इस्तेमाल करते हैं तब यह आपसे आपके data के लिए permission ले लेता है।
उदाहरण के लिए जब आप इस एप में log in करते हैं तो उस वक्त यह आपके email और आपके द्वारा बनाये गए images ईसके server पर save हो जाते हैं।
बस लोगों को यही डर है कि इसका गलत इस्तेमाल न कर ले।
लेकिन, अगर फेस एप की बात किया जाए तो यह आपके किसी भी डेटा को गलत उपयोग नही कर सकता है। क्योंकि कोई भी नही चाहता है कि उसके User को कुछ परेशानी हो । इसलिए आपको इससे ज्यादा कोई दिक्कत नही है।
Face App को कब और किसने बनाया ?
Face App को वर्ष 2017 में Russia देश के Company के द्वारा बनाया गया था। इस एप के Founder Yaroslav Goncharov जी है। यह Russia के Developer हैं। जब इस App को बनाया गया था तब उस उस समय यह इतना Popular नही हुआ था।
यह पहले सिर्फ कुछ Editing के लिए खास था लेकिन, यह कुछ दिन पहले अचानक से Facebook पर Viral हो गया लोग अपने तस्वीरों को जवान से बुड्ढा बनाने लगा जिसके कारण इसकी Popularity बढ़ गयी अभी तक मे इस App को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने download कर चुके हैं।
निष्कर्ष :
हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताए गए जानकारी से शायद अब आपको पता चल गया होगा कि Face App क्या है what is faceapp in hindi और फेस एप को डाउनलोड तथा इस्तेमाल कैसे करते हैं ? अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करे। साथ ही अगर आपको इस विषय से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करिये।