क्या आप भी अपने बिजली के बिल को देखकर परेशान हैं ? क्या आप चाहते हैं कि आपके भी बिल अन्य लोगों के मुकाबले कम आये ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । Friends, आज हम इस Post में जानेंगे कि बिजली का बिल कम कैसे करे, bijli का bill कम करने का उपाय/तरीका इन हिंदी ।
- Also read Paytm से Bijli का Bill जमा करते हैं पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक और जमा कैसे करे यहाँ जानिए
मित्रों आज के Time में लगभग हर घरों में महीने के last में Electricity का Bill पहुँच जाता है। बच्चे के पढ़ाई के फीस महीने में जमा करे या न करे लेकिन, हमे electricity का bill pay करना पड़ता है। क्योंकि अगर हम महीने में pay नही करेंगे तो हमे उसका ब्याज देना पड़ सकता है ।
कभी-कभी तो महीने में हमारे Bijli bill इतना ज्यादा आ जाते हैं कि हम देखकर ही परेशान हो जाते हैं लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घरों के बिजली का बिल इतना ज्यादा क्यों आ जाता है ? इस पर गौर करके इसे कम करने की कोशिश करनी चाहिए ।
- Also read Phonepe App से पैसा कैसे कमाये ( Step by Step ) Hindi Tutorials
- PhonePe App क्या है इसका इस्तेमाल कर बैंकिंग के काम कैसे करे
Contents
- 1 Bijli का Bill कम करने का तरीका – इन हिंदी
- 2 Bijli का Bill कम कैसे करे – बिजली बिल बचत करने का तरीका
- 3 # घरों में LED Bulb लगाए
- 4 #गर्म Bulb/Incandescent light bulb न जलाए
- 5 # रात को बल्ब बन्द करके सोये
- 6 # कम्युटर के Screen Lite Off करे
- 7 # घर से जाने के बाद Fan को बंद करे
- 8 # Fan में Regulator लगवाए
- 9 # टेलिविजन/TV का कम उपयोग करे
Bijli का Bill कम करने का तरीका – इन हिंदी
वैसे इसको कम करने के बहुत से तरीका है । फिर भी यहाँ हम आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिसका इस्तेमाल लोग व्यापक रूप से अपने electricity bill को कम करने में करते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानना आरम्भ करते हैं।
Bijli का Bill कम कैसे करे – बिजली बिल बचत करने का तरीका
# घरों में LED Bulb लगाए
आपने शायद एलईडी बल्ब के बारे में सुना ही होगा यह एक ऐसा बल्ब होता है जो कि बहुत कम ऊर्जा खपत में ही ज्यादा रोशनी करती है। यह एलईडी बल्ब लगभग बल्ब 5 वाट से लेकर 100 वाट तक के होते हैं।
मान लीजिए आपने अपने घर में 20 वाट के 5 बल्ब जलाते हैं तो यह 100 वाट खपत करेगा लेकिन, अगर आप 5 गर्म बल्ब जलाते हैं तो यह पूरे 500 वाट खपत करेंगे।
यानी कि एलईडी बल्ब के मुकाबले यह 5 गुना ज्यादा ऊर्जा खपत करती है। इसलिए आप अपने घरों में एलईडी बल्ब का ही उपयोग करे इससे आपकी बिजली बिल बहुत कम आएगी ।
#गर्म Bulb/Incandescent light bulb न जलाए
अगर आप गाँव से होंगे तो आपको इसके बारे में जरूर मालूम होगा। क्योंकि गाँव मे व्यापक रूप से इस गर्म बल्ब का इस्तेमाल करते हैं । इस गर्म बल्ब का ज्यादातर इस्तेमाल करने का मुख्य कारण है कि यह कम रुपये में आसानी से मिल जाता है।
जबकि आपको मालूम हुई चाहिए कि यह बल्ब सीएफएल और एलईडी बल्ब के मुकाबले पाँच गुना ज्यादा ऊर्जा खपत करता है।
इसलिये अगर आप अपने electricity bill को कम करना चाहते हैं तो आज से ही इस बल्ब उपयोग करना बंद कर दीजिए और देखिए आपके बिल इस महीने से बहुत कम आने लगेगा ।
# रात को बल्ब बन्द करके सोये
यह बहुत ही खराब आदत है कि हम रात को सोने से पहले अपने बिजली के बल्ब को बंद नही करते हैं। आप जब भी रात को सोने जाए उससे पहले अपने सभी घरों के बल्ब को बंद कर दे । क्योंकि रात लगभग 12 घण्टे के होते हैं ऐसे में अगर पूरी रात बिजली जलते रहे तो मुफ्त में आपकी बिजली खपत होगी ।
बहुत से लोगों को रात में बिना लाइट के नींद नही आती है अगर आपको भी यह समस्या है तो आप एलईडी का कम वाट का Night बल्ब खरीद कर लगा सकते हैं। इससे आपकी बिल कम खपत होगी और ज्यादा बिजली का बिल भी नही आएगा।
# कम्युटर के Screen Lite Off करे
हमे अपने बहुत से काम को करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है । कई बार ऐसा होता है कि हमे अपने कंप्यूटर में Files Uploading या Down loading तथ अन्य कार्य करते हैं और उसमें 1 घण्टे या उससे ज्यादा समय लगता है उस समय अगर हम अपने कंप्यूटर के Screen की लाइट को off कर देंगे तो इससे आपके बिजली की बहुत बचत होगी ।
# घर से जाने के बाद Fan को बंद करे
गर्मी के महीने में हर कोई अपने घरों में पंखा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि किसी कार्य हेतु अपने घरों से बाहर जाते हैं लेकिन, वह अपने पंखों को बंद नही कर पाते हैं इससे आपके बिजली की काफी मात्रा में खर्च हो सकती है। इसलिए आप जब भी अपने घरों से बाहर निकले अपने Fan को बंद करके जाए।
# Fan में Regulator लगवाए
आपको पता ही होगा कि दिनभर में मोसम बदलता रहता है कभी ज्यादा गर्मी तो कभी कम इसलिए हमें मोसम के अनुकूल ही हमे पंखे से हवा लेने की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप अपने Fan में Regulator लगवाए इससे ये फायदा होगा कि आप अपने हिसाब से अपने fan की speed को कम और ज्यादा कर सकते हैं। इससे आपकी बिजली की बहुत ही बचत हो सकती है ।
- ये भी पढ़े Paytm से Bijli का Bill जमा कैसे करते हैं जानिए हिंदी में
- Paytm Postpaid क्या है पाए फ्री 60000 तक के लोन
# टेलिविजन/TV का कम उपयोग करे
लोगों के लिए टेलीविजन मनोरंजन का एके प्रमुख साधन है। शायद आपके घरों में भी टेलीविजन तो जरूर होगा । लेकिन, कई घरों में ऐसा देखने को मिलता है की आपके बच्चे दिनभर टेलीविजन चालू करके छोड़ देते हैं ।
क्या आपने सोचा है कि इससे आपकी ऊर्जा बहुत ज्यादा खत्म होगी । इसलिए आप अपने टेलिविजन यानी TV को समाचार सुनने या महत्वपूर्ण चीजे आदि देखने के लिए ही उपयोग करे और फालतू में इसको चलाकर न छोड़े ।
- ये भी पढ़े: Free में Mini Bank कैसे खोले जानिए पूरी Proccess In Hindi
- Paynearby से किसी भी Bank का नकद निकासी कैसे करे
तो मित्रों उम्मीद है कि अब शायद आपको पता चल गया होगा कि bijli का bill कम कैसे करे ? So, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों से share जरूर करे ।
अगर आपको बिजली बिल कम करने का तरीका इन हिंदी से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल हो तो हमें comment करके जरूर बताएं। साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें ।
- सम्बन्धित लेख : gb whatsapp को update कैसे करे जानिए A to Z जानकारी
- Gb WhatsApp क्या है New version Download कैसे करे 2019
- Whatsapp Group क्या है और Group कैसे बनाये A to Z जानकारी जानिए